Advertisement

श्रीनगर में ग्रेनेड धमाका, पांच लोग घायल

श्रीनगर के अनंतनाग में लगातार दो दिनों में यह दूसरा ब्‍लास्‍ट है. बुधवार को हुए एक ब्‍लास्‍ट में 5 लोग घायल हो गए हैं.

श्रीनगर श्रीनगर
आजतक ब्‍यूरो
  • श्रीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले के ठीक एक दिन बाद संदिग्ध आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के भीड़-भाड़ वाले व्यस्त बाजार में पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे पांच नागरिक घायल हो गए हैं.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने यहां से 45 किलोमीटर दूर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बिजबेहारा शहर के गोरीवां बाजार में दोपहर एक बजकर चालीस मिनट में ग्रेनेड फेंका.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ग्रेनेड एक दुकान के बाहर फटा जिससे पांच नागरिक घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि संभवत: वहां से गुजर रहे पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाया गया था, लेकिन निशाना सटीक नहीं बैठा.

यह ग्रेनेड हमला पिछले दिन श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हुए कुछ श्रृंखलाबद्ध हमलों के ठीक बाद हुआ है. इस घटना की किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है. इस घटना ने राजमार्ग के किनारे बसे इस शहर के लोगों में डर पैदा कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की मदद से शीध्र ही घटनास्थल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी, लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement