Advertisement

तृणमूल कांग्रेस को बेहतरी की उम्‍मीद

वामदलों को सत्ता से दूर करने के लिए इस बार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठजोड़ कर लिया है. ममता बनर्जी को उम्‍मीद है कि यह चुनाव उनकी पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
आजतक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2011,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

वामदलों को सत्ता से दूर करने के लिए इस बार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठजोड़ कर लिया है. ममता बनर्जी को उम्‍मीद है कि यह चुनाव उनकी पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है.

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव में आपसी हितों को ध्‍यान में रखकर सीटों का तालमेल किया है. दोनों के लिए इन चुनावों में बहुत कुछ दांव पर लगा है. 2011 के बंगाल चुनावों का राष्ट्रीय स्तर पर भी पूरा असर होगा. टीएमसी की हार उसके अस्तित्व के लिए निर्णायक साबित होगी.

Advertisement

अगर 34 साल तक राज करने के बाद बंगाल में वामदलों का किला ढह जाता है, तो यह चुनाव आने वाले सालों में राष्ट्रीय राजनीति की दिशा को भी प्रभावित करेंगे. तब तृणमूल कांग्रेस लोकप्रियता में और इजाफा कर सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement