Advertisement

तिरूचिरापल्ली में कार से 40 लाख रुपए व 22 किलोग्राम स्वर्णाभूषण जब्त

पुलिस ने शहर में एक कार से 40 लाख 52 हजार रूपए और 22 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किये हैं. यहां 13 अक्तूबर को विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं.

भाषा
  • तिरूचिरापल्ली,
  • 24 सितंबर 2011,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पुलिस ने शहर में एक कार से 40 लाख 52 हजार रूपए और 22 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किये हैं. यहां 13 अक्तूबर को विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं.

पुलिस ने आज बताया कि कल रात करूमानदपम में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और राशि तथा सोने के आभूषणों को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम और अधिकारियों को जेवरात और रूपये गिनने में एक घंटे का समय लगा.

Advertisement

तिरूचिरापल्ली (पश्चिम) में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एम परांजोती और द्रमुक के के एन नेहरू के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला है. के एन नेहरू भूमि अधिग्रहण मामले में जेल में बंद हैं.

चुनाव आयोग को 13 अप्रैल को हुये विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घूस देने को लेकर कई शिकायतें मिली थी. उस समय पुलिस ने राज्य के विभिन्न स्थानों से बिना हिसाब के 40 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement