Advertisement

विजय कुमार और योगेश्‍वर को खेल रत्‍न, युवराज को अर्जुन पुरस्‍कार

लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले निशानेबाज विजय कुमार और पहलवान योगेश्वर दत्त के नाम की संयुक्त सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई. विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट और कैंसर की जंग जीतकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

युवराज सिंह युवराज सिंह
आजतक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले निशानेबाज विजय कुमार और पहलवान योगेश्वर दत्त के नाम की संयुक्त सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई.

लंदन ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाले पिस्टल निशानेबाज विजय और कुश्ती में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर के नाम का चयन एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अगुआई वाली अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न समिति ने किया.

Advertisement

कैंसर के बाद वापसी की तैयारियों में जुटे क्रिकेटर युवराज सिंह उन 25 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. खेल मंत्रालय के अगले कुछ दिनों में अंतिम सूची की घोषणा करने की उम्मीद है. आम तौर पर मंत्रालय समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों की सूची को स्वीकार कर लेता है.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक हाकी मिडफील्डर सरदार सिंह, पहलवान गीता फोगाट और नरसिंह यादव, निशानेबाज अनु राज सिंह और ओंकार सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप और अश्विनी पोनप्पा, तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों में शामिल हैं.

विजय ने कहा कि मुझे खेल में उपलब्धि के लिए यह सम्मान मिल रहा है. मैंने लंदन से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से बात की थी और उन्होंने मेरे नामांकन को आगे बढ़ाया. अब दुनिया ने मेरे उपर गौर किया है क्योंकि यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले भी मैंने कई पदक जीते. सम्मानित होकर मैं खुश हूं. हरियाणा से संबंध रखने वाले पहलवान योगेश्वर ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा है. मैं देशवासियों और मेरी भलाई चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. निश्चित तौर पर यह भविष्य की प्रतियोगिता में मुझे अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में प्रेरित करेगा.

यह भी पता चला है कि आस्ट्रेलिया के कैनबरा में गोल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement