Advertisement

विवेक ओबेरॉय को पसंद है कर्नाटक का दामाद कहलाना

बैंगलोर निवासी 28 वर्षीय प्रियंका अल्वा से इसी महीने शादी करने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय जब मंगलवार को बैंगलोर पहुंचे तो उन्हें कर्नाटक का दामाद कहकर पुकारा गया जिसे उन्होंने पसंद किया.

भाषा
  • बैंगलोर,
  • 19 अक्टूबर 2010,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

बैंगलोर निवासी 28 वर्षीय प्रियंका अल्वा से इसी महीने शादी करने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय जब मंगलवार को बैंगलोर पहुंचे तो उन्हें कर्नाटक का दामाद कहकर पुकारा गया जिसे उन्होंने पसंद किया.

‘येल्लारिगू नमस्कारा’ (सभी को नमस्कार) और ‘स्वाल्पा स्वाल्पा’ (थोड़ा-थोड़ा) जैसे कन्नड़ शब्द सीख चुके विवेक ने कहा, ‘मैं जब पहुंचा तो मुझे अभिनेता या हीरो कहने के बजाय कन्नड़ का दामाद कहकर पुकारा गया.’ अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसे पसंद किया.

Advertisement

22 अक्तूबर को प्रदर्शित होने जा रही अपनी फिल्म ‘रक्त चरित्र’ के प्रचार के लिये बैंगलोर पहुंचे 34 वर्षीय विवेक ने कहा, ‘मैं अपने विवाह को लेकर उत्साहित हूं और फिल्म को लेकर बेचैन हूं.’ उन्होंने कहा कि उनकी शादी तथा राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म का प्रदर्शन इसी महीने के अंत में होने जा रहा है और वह दोनों की सफलता की कामना कर रहे हैं.

उनकी मंगेतर प्रियंका नृत्यांगना नंदिनी अल्वा तथा दिवंगत जनता दल (यू) नेता जीवाराज अल्वा की पुत्री हैं. विवेक ने कहा कि प्रियंका ने फिल्म ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ में उनकी किरदार अदायगी को पसंद किया था.

अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी फिल्म में उनके किरदार को देखकर प्रियंका नाराज नहीं होंगी. फिल्म में विवेक का किरदार आंध्र प्रदेश के पूर्व नेता परिताला रवि से प्रभावित है. विवेक ने कहा कि वह धूम्रपान नहीं करते और अहिंसक किस्म के व्यक्ति हैं. लेकिन अपने पेशे के चलते उन्हें पर्दे पर ऐसे किरदार करने होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement