Advertisement

महिला हॉकी खिलाड़ी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

भारतीय हॉकी पर आज नये विवाद का साया देखा गया, जब महिला टीम की एक सदस्य ने लिखित शिकायत में कोचिंग स्‍टॉफ के एक सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

भाषा
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जुलाई 2010,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

भारतीय हॉकी पर आज नये विवाद का साया देखा गया, जब महिला टीम की एक सदस्य ने लिखित शिकायत में कोचिंग स्‍टॉफ के एक सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

महिला सदस्य का आरोप है कि एक कोचिंग स्‍टॉफ ने हाल ही में कनाडा और चीन के दौरे के समय उसके साथ अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया. हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि शिकायत के बाद हॉकी इंडिया ने आरोपों में जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.

Advertisement

बत्रा के मुताबिक समिति में अध्यक्ष के बतौर राजीव मेहता के अलावा पूर्व हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, अजीत पाल सिंह तथा सुदर्शन पाठक हैं. उन्‍होंने कहा, ‘‘आज महिला टीम की एक सदस्य ने कोचिंग स्‍टॉफ के एक सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की, अश्लील भाषा के इस्तेमाल की और यौन संबंधों के लिए कहने की लिखित शिकायत मुझे भेजी है.’’

बत्रा ने कहा कि मुझे पिछले शुक्रवार को भी एक गुमनाम मेल मिला था, जिसमें टीम के वीडियोग्राफर के खिलाफ विदेशी दौरे के वक्त वैश्याओं के साथ संलिप्त रहने के आरोप लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियोग्राफर की वैश्याओं के साथ पांच तस्वीरें भी मेल की गयी हैं.

बत्रा ने कहा कि शिकायतों के बारे में खेल मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है. सरकार ने सुझाव दिया था कि समिति में एक महिला प्रतिनिधि नियुक्त की जाए और इसलिए पाठक को शामिल किया गया है.

Advertisement

बत्रा के मुताबिक, ‘‘समिति की पहली बैठक कल थी और इसमें फैसला किया गया कि जांच होने तक आगामी दौरों में वीडियोग्राफर टीम के साथ नहीं जाएगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से देखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement