Advertisement

येदियुरप्‍पा ने बनाई 'कर्नाटक जनता पार्टी'

कर्नाटक के दिग्गज नेता और बीजेपी से बगावत करनेवाले बीएस येदियुरप्पा की पार्टी ने नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. येदियुरप्‍पा की नई पार्टी का नाम है कर्नाटक जनता पार्टी और खुद येदियुरप्‍पा इस पार्टी के अध्‍यक्ष होंगे.

बीएस येदियुरप्पा बीएस येदियुरप्पा
आजतक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

कर्नाटक के दिग्गज नेता और बीजेपी से बगावत करनेवाले बीएस येदियुरप्पा की पार्टी ने नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. येदियुरप्‍पा की नई पार्टी का नाम है कर्नाटक जनता पार्टी और खुद येदियुरप्‍पा इस पार्टी के अध्‍यक्ष होंगे.

येदियुरप्पा ने इस बात का ऐलान किया कि उनकी पार्टी कर्नाटक में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही येदियुरप्पा 9 दिसंबर को अपनी नवगठित होनेवाली पार्टी की पहले रैली भी कर सकते हैं.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दक्षिण के एक राज्य में सत्ता पर काबिज करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएस येदियुरप्पा के इस बगावती तेवर का पार्टी को राज्य में खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

भाजपा नेताओं की उनसे सुलह की कोशिशों पर येदियुरप्पा का कहना है कि वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं है. अब किसी भी केंद्रीय नेता से बातचीत का समय नहीं रह गया है.

भाजपा से अंसतुष्ट होकर अगले महीने नयी पार्टी बनाने का इरादा जता चुके कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जगदीश शेट्टार की सरकार गठबंधन वाली सरकार है जिसे उनके निष्ठावान नेता समर्थन दे रहे हैं.

भाजपा द्वारा पार्टी में बने रहने के लिए मनाये जाने के प्रयासों को धता बताने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि वास्तव में यह गठबंधन सरकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement