
हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देने के बाद बीजेपी और नरेन्द्र मोदी के हौसले बुलंद हैं. विश्वास से भरी हुई सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने की तैयारी में है. समझा जा रहा है कि इसी महीने मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सूत्रों की मानें तो 12 नवंबर से पहले मोदी कैबिनेट में कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं.
लेकिन जिस बात में सभी की दिलचस्पी है वह यह कि कौन बनेगा रक्षा मंत्री. अभी अरुण जेटली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन बजट नजदीक आ रहा है और उनके लिए दोनों मंत्रालय संभालना बहुत मुश्किल है. ऐसे में एक नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति होना तय है. बताया जा रहा है कि नया रक्षा मंत्री कोई प्रशासनिक अनुभव वाला राजनेता होगा. एक समाचार पत्र ने संकेत दिया है कि एक पुराने मुख्यमंत्री को देश का रक्षा मंत्री बनाने की कवायद चल रही है. अपने राज्य में सुकून से बैठे हुए उस मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय परिदृश्य में लाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए आलाकमान की हरी झंडी का इंतजार हो रहा है.
बीजेपी की समस्या है कि उसके ज्यादातर एमपी नए हैं और उन्हें प्रशासन का अनुभव नहीं है. ऐसे में किसी मंझे हुए राजनेता को ही यह महत्वपूर्ण कुर्सी दी जा सकती है. बस थोड़ा इंतजार कीजिए, फैसला होने ही वाला है.