Advertisement

भोपाल: तालाब में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत, 4 सुरक्षि‍त निकाले गए

पार्टी के इरादे से आए नौ युवकों ने एक नाव को पानी में उतारा और नाव पर ही पार्टी शुरू कर दी. ओवर लोड होने की वजह से वह नाव को नियंत्रित नहीं कर सके और नाव डूब गई.

तालाब में डूबी नाव तालाब में डूबी नाव
सना जैदी
  • भोपाल,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

भोपाल के छोटा तालाब में कमलापति घाट पर नाव डूबने से 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य को सर्च ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि ओवर लोड होने की वजह से नाव तालाब में डूबी.

जानकारी के अनुसार पार्टी के इरादे से आए नौ युवकों ने एक नाव को पानी में उतारा और नाव पर ही पार्टी शुरू कर दी. ओवर लोड होने की वजह से वह नाव को नियंत्रित नहीं कर सके. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा. सर्च ऑपरेशन में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
हादसे में जिंदा बचे मोनू बाथम ने बताया, 'रविवार शाम उनका दोस्त बिट्टू मालवीय भोईपुरा आया था. उसके साथ अजय, राज मालवीय, मनीष, अप्पू, सौरभ, शुभम और आरिफ पार्टी करने गए.' सब बहुत मस्ती कर रहे थे. नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव तालाब में पलट गई.

 

बचाव दल के लोगों का कहना है कि छोटे तालाब में रात को नाव चलाने पर बैन है. लेकिन मछली पकड़ने वालों की नाव वहां पर बंधी रहती हैं. उन्हीं में से एक नाव में सवार होकर यह लड़के तालाब के बीच पार्टी मनाने जा पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement