Advertisement

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद की जीवन पर लिखी गई किताब जल्द होगी प्रकाशित

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) में पढ़ने का सपना सच कराने वाली संस्था 'सुपर 30' और उसके संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित एक पुस्तक जल्द ही प्रकाशित होगी.

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) में पढ़ने का सपना सच कराने वाली संस्था 'सुपर 30' और उसके संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित एक पुस्तक जल्द ही प्रकाशित होगी. इसके लिए आनंद ने प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

भले ही आर्थिक तंगी की वजह से आनंद कुमार अपने छात्र जीवन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं ले पाए हों, लेकिन उन्होंने गरीब बच्चों के पढ़ने के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया है.

Advertisement

आनंद की प्रेरणादायी कहानी को पुस्तक का रूप देने के लिए कनाडा के लेखक बीजू मैथ्यू पिछले तीन साल से लिख रहे थे. मैथ्यू द्वारा लिखी गई इस पुस्तक का संपादन राबर्ट प्रिंस ने किया है. इसके अलावा पटना के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार ने पुस्तक लेखन में सहयोग किया है. इसे पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.

अरुण बताते हैं कि पिछले तीन सालों से मैथ्यू लगातार पटना आते रहे और सुपर 30 पर रिसर्च के साथ-साथ इस संस्थान से पढ़ने वाले कई गरीब बच्चों के घर भी गए जो आईआईटी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

पुस्तक के प्रकाशन पर आंनद ने कहा, 'इतने बड़े प्रकाशक के जरिए मेरी जीवनी पर पुस्तक आने से मैं खुश हूं. इस पुस्तक के लिए लगातर प्रयास किए गए हैं.'

उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक से जो भी आय होगी, उसका इस्तेमाल सुपर 30 के कल्याण के लिए किया जाएगा.

Advertisement

सन् 2001 में स्थापित हुए सुपर 30 से पढ़ाई करने वाले अब तक 360 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. सुपर 30 में आवासीय सुविधा के साथ-साथ गरीब बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement