Advertisement

गुड़गांवः अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

साइबर सिटी गुड़गांव में कत्ल की एक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मृतक लोकेश मृतक लोकेश
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव में कत्ल की एक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मामला गुड़गांव के बजघेड़ा स्थित सेक्टर-114 का है. मृतक की शिनाख्त लोकेश (23 वर्ष) के तौर पर हुई है. लोकेश नजफगढ़ के मित्रराऊ का रहने वाला था. मृतक के परिजनों के मुताबिक, लोकेश नजफगढ़ में ही कपड़ों की एक दुकान चला रहा था.

Advertisement

हाल ही में उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी और किसी दूसरे व्यवसाय की तलाश में था. पुलिस के मुताबिक, लोकेश को सिर में गोली मारने के बाद हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थरों से भी कुचलने की कोशिश की है.

फिलहाल गुड़गांव पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर लोकेश किसके साथ नजफगढ़ से गुड़गांव आया था और लोकेश की हत्या करने के पीछे बदमाशों का क्या मकसद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement