Advertisement

मुलायम के अकेले वारिस हैं अखिलेश, प्रतीक नहीं हैं बेटे!

साधना गुप्ता की 4 जुलाई 1986 में चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. शादी के बाद 1988 में प्रतीक का जन्म हुआ. इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए. इसके बाद साधना मुलायम के संपर्क में आईं.

प्रतीक यादव प्रतीक यादव
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में मचे भुचाल के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से किसी ना किसी को जिम्मेदार ठहराता है. सीएम अखिलेश यादव अमर सिंह को इस पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेदार मानते हैं तो कुछ राजनीतिक जानकार इसके पीछे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना को जिम्मेवार ठहराते हैं.

कहा जाता है कि साधना रामायण की कैकेयी की भूमिका निभा रही हैं. मुलायम सिंह और साधना का एक बेटा है. बेटे का नाम प्रतीक है, जिसका जन्म 1988 में हुआ. इसी कढ़ी में एक एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. सीबीआई की एक रिपोर्ट के हवाले से वेबसाइट 'इंडिया संवाद' ने खबर दी है प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव के बेटे नहीं हैं. साधना गुप्ता से अपने रिश्तों के चलते उन्होंने प्रतीक को बेटे के तौर पर अपना लिया.

Advertisement

सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक के जैविक पिता का नाम चंद्रप्रकाश गुप्ता है, जो यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. वो मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पहले पति हैं.

साधना गुप्ता की 4 जुलाई 1986 में चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. शादी के बाद 1988 में प्रतीक का जन्म हुआ. इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए. इसके बाद साधना मुलायम के संपर्क में आईं.

...ऐसे हुआ खुलासा
मुलायम सिंह यादव की संपत्ति जानने के लिए लगाई गई अर्जी के माध्यम से ये खुलासा हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी. इसी पड़ताल के दौरान सीबीआई ने प्रतीक के स्कूल रिकॉर्ड खंगाले और पाया कि उनके 1994 में स्कूली दस्तावेजों में मुलायम के सरकारी आवास का पता है. मां के नाम के कॉलम में साधना का नाम था. यहां से पता लगता है कि 1994 में औपचारिक तौर पर साधना और मुलायम रिश्ते में आ चुके थे. 2003 से पहले कम ही लोग साधना को जानते होंगे, जब मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश की मां मालती यादव का देहांत हुआ. इसी साल साधना को मुलायम की पत्नी का दर्जा मिला.

Advertisement

साभार- TheLallantop.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement