Advertisement

इस क्लास में बताए जाते हैं अमीर पति पाने के गुर

एक करोड़पति से शादी करने वाली चीनी महिला दूसरी महिलाओं को अमीर पति पाने की क्लास देती है, जिसमें अमीर आदमी से मिलने-जुलने, उसको डेट करने और उसके करीब जाने जैसे तमाम गुर सिखाए जाते हैं.

कैसे करीब जाएं अमीर लड़के के कैसे करीब जाएं अमीर लड़के के
aajtak.in
  • नई दि‍ल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

एक करोड़पति से शादी करने वाली चीनी महिला दूसरी महिलाओं को अमीर पति पाने की क्लास देती है, जिसमें अमीर आदमी से मिलने-जुलने, उसको डेट करने और उसके करीब जाने जैसे तमाम गुर सिखाए जाते हैं.

दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में चलने वाली इस क्लास की फीस $1600 है.

और अमीर पति पाने के तरीके सिखाने वाली महिला हैं 42 वर्ष की सू फेई, जो अपने कोर्स में स्टूडेंट्स को अमीर पुरुषों से मिलवाने का वादा भी करती हैं.

Advertisement

बता दें कि सू ने 37 वर्ष की उम्र में एक करोड़पति से शादी की थी. सात वर्ष पहले शुरू हुई इस क्लास में एक बार 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हो चुकी हैं.

इस क्लास में बताई जाने वाली खास बातें :

  • आप जिस भी पुरुष को अप्रोच करना चाहें, उसकी आदतों और जिन जगहों पर वह अक्सर जाता है, उसके बारे में अच्छी तरह जान लें. फिर आप उसे फॉलो करें. हालांकि उससे सामना होने पर ऐसे जताएं कि जैसे आप अचानक उससे मिली हैं और आप दोनों के व्यक्तित्व में कई समानताएं हैं.
  • पहली डेट सबसे अहम हिस्सा है उसे इम्प्रेस करने का. आप ध्यान से ऐसी सीट पर बैठें, जहां से 30 से 45 डिग्री से रोशनी आपके चेहरे पर पड़े. इससे आपके चेहरे की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन अमीर पति पाना एकदम आसान भी तो नहीं हो सकता.
  •  उसके साथ हों तो न महंगा खाना ऑर्डर करें और न ही उससे लग्जरी गिफ्ट लें . कहा जाता है कि अमीर लड़के आमतौर पर टीचर्स, डॉक्टर्स, सिविल सर्विस जैसे प्रोफेशन्स की लड़कियों को पसंद करते हैं. वहीं फ्लाइट अटेंडेंट्स, जर्नलिस्ट और अपनी शॉप चलाने वाली महिलाएं उनको नापसंद होती हैं. लिहाजा अमीर पति पाने के लिए अपना प्रोफेशन भी ध्यान से चुनें.
  • वहीं अगर वह करोड़पति लड़का आपको दो साल से डेट कर रहा है और आपके बीच शादी की बात नहीं उठ रही है तो मान लें कि यहां आपकी दाल नहीं गलेगी.
  •  रिश्ते के शुरुआती दो महीने में उससे बहुत ज्यादा करीबी रिश्ते न बनाएं. अगर आप एक साल में उससे शादी करना चाहती हैं तो अपने मीटिंग शेड्यूल को थोड़ा टाइट ही रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement