Advertisement

थरूर बोले- PM मन की बात करते हैं, वित्त मंत्री धन की तो जन की बात कौन करेगा?

इशरत जहां केस की जांच करने वाले तत्कालीन आईपीएस सत्‍यपाल सिंह ने लोकसभा में कहा कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुझे फोन करवाया और कहा कि आपको किसी न किसी प्रकार से इस केस को झूठा साबित करना है और आपको गुजरात का सीएम बनना है. इसके बांद कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नेता का नाम बताने के लिए कहा लेकिन सत्यपाल ने नाम नहीं लिया.

शशि थरूर का लोकसभा में शायराना अंदाज शशि थरूर का लोकसभा में शायराना अंदाज
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने गुरुवार को लोकसभा में स्वच्छ भारत अभ‍ियान के लिए फंड बढ़ाने पर मोदी सरकार की तारीफ की तो कुछ मुद्दों पर सरकार को घेर भी लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं, वित्त मंत्री धन की बात करते हैं तो जन की बात कौन करेगा?

थरूर ने गालिब की शायरी पढ़ते हुए कहा, 'बुझ जाते है दिए तेल की कमी से....हर बार कसूर हवा के झोंकों को नहीं होता.'

Advertisement

थरूर के नहले पर हुकुम का दहला
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने थरूर की शायरी का गालिब की शायरी से ही जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे देखने से पहले से साफ कर अपने आंखों की पुतलियां गालिब, कही ढक न दे मेरी अच्‍छाइयों को भी नजरों की गलती तेरी.'

स्वच्छता अभियान के लिए बजट का स्वागत
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लोकसभा में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि बजट 2016 में स्वच्छ भारत अभियान के लिए इस बार ज्यादा राशि के ऐलान का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले साल जेटली जी ने वादा किया था कि 6 करोड़ टॉयलेट बनाए जाएंगे. लेकिन इसके महज 10 फीसदी यानि 62 लाख टॉयलेट ही बन सके.'

इशरत जहां केस को लेकर गुरुवार को लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों की बरसात की, तो दूसरी तरफ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सारी दुनिया आतंक से ग्रसित है और इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस मामले में गड़बड़ी की और हलफनामा बदलवाया. उन्होंने कहा कि इस केस में सीएम मोदी(गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री) को फंसाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

राजनाथ ने कहा कि हेडली ने जो कहा, उससे इशरत के आतंकी होने का स्पष्ट संकेत है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद की बात कही थी.

'इशरत का काम करने में जुटी कांग्रेस'
इशरत जहां केस को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम इशरत नहीं कर पाई, उसे करने में अब कांग्रेस जुट गई है. उन्होंने कहा कि 'पूर्व केंद्र सरकार को सबने बताया, यहां तक कि पूरी दुनिया ने बताया कि इशरत आतंकी है लेकिन उनका केस एनसीपी के नेताओं ने लड़ा. हमारी आईबी और रॉ को पूर्व कांग्रेस सरकार ने खत्‍म किया है. इसके लिए कांग्रेस सरकार को देश कभी माफ नहीं करेगा.'

कांग्रेसी नेता ने झूठी रिपोर्ट के लिए किया था सत्यपाल को फोन
इशरत जहां केस की जांच करने वाले तत्कालीन आईपीएस सत्‍यपाल सिंह ने लोकसभा में कहा कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुझे फोन करवाया और कहा कि आपको किसी न किसी प्रकार से इस केस को झूठा साबित करना है और आपको गुजरात का सीएम बनना है. इसके बांद कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नेता का नाम बताने के लिए कहा लेकिन सत्यपाल ने नाम नहीं लिया.

CM मोदी को मारने आई थी इशरत
इशरत जहां केस पर लोकसभा में बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मौत का सौदागर कहने वाली इस कांग्रेस ने क्‍या मौत का सौदा किया था. बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा में कहा कि इशरत एक लश्‍कर आतंकी थी और वो तत्‍कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को मारने के लिए आई थी. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार को जो आईबी की रिपोर्ट मिली, उसी पर कार्रवाई करते हुए हमने आतंकियों को मौत के घाट उतारा.

Advertisement

हम और हमारी सरकार आतंकवाद के खात्‍मे के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हमें मरना भी पड़े तो हम इससे गुरेज नहीं करेंगे. यूपीए सरकार को 2009 के बाद जब लगा कि नरेंद्र मोदी पीएम बन सकते हैं तो उन्‍होंने उन्‍हें जेल में डालने के लिए इशरत जहां एनकाउंटर मुद्दा उठा दिया.

उन्‍होंने कहा कि इशरत केस को सभी वोट बैंक की तरह इस्‍तेमाल कर रहे हैं. कई लोगों ने तो उसे बिहार की बेटी भी बता डाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement