Advertisement

भूकंप में सब तबाह, फिर भी निभाया शादी का वादा

नेपाल भूकंप में सबकुछ तबाह होने के बाद भी एक लड़के ने तय समय में शादी कर अपना वादा निभाया. काभ्रे के नारायण तिवारी और अमृता नेपाल ने बुधवार की रात को अपने पास पड़ोस के कुछ लोगों को जमा कर शादी कर ली.

नेपाल में भूकंप से तबाही नेपाल में भूकंप से तबाही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

नेपाल भूकंप में सबकुछ तबाह होने के बाद भी एक लड़के ने तय समय में शादी कर अपना वादा निभाया. काभ्रे के नारायण तिवारी और अमृता नेपाल ने बुधवार की रात को अपने पास पड़ोस के कुछ लोगों को जमा कर शादी कर ली.

शनिवार को आए भूकंप में दूल्हा-दुल्हन दोनों का ही घर तबाह हो गया था. भूकंप के बाद नारायण का घर ध्वस्त हो गया, हालांकि उसके परिवार में सभी जीवित रहे. नारायण ने ही जाकर उसी गांव में रहने वाली अमृता और उसके परिवार को बचाया, जिनका सबकुछ तबाह हो चुका था.

Advertisement

भूकंप रुकने के कुछ समय बाद नारायण, अमृता के घर पहुंचा. वह वहां बेहोश पड़ी थी, उसके घर वाले भी टूटे हुए मलबे में दबे थे. विनाशकारी भूकंप से पहले ही दोनों की शादी तय हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement