Advertisement

नहर सूखने के बाद पानी की तलाश में गांव में घुस आया मगरमच्छ

यूपी के फिरोजाबाद में ज्यादातर इलाकों में पानी की किल्लत है. आलम ये है कि नहरों में भी पानी सूख गया है. जिसके चलते पानी के अकाल में सूखी एक नहर से करीब सात फीट लंबा 200 किलो का मगरमच्छ गांव दारापुर रसैनी में शनिवार तड़के घुस आया.

गावं में पहुंचा मगरमच्छ गावं में पहुंचा मगरमच्छ
अभिषेक रस्तोगी/सना जैदी
  • फिरोजाबाद ,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तर प्रदेश में सूखे से हालात बिगड़ रहे हैं. नहरों में पानी सूखने से जलीय जीव अब शहर और गांव की ओर दौड़ पड़े हैं. ऐसा ही नजारा फिरोजाबाद में देखने को मिला. जहां एक गांव में सात फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस गया और लोगों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया. बाद में लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

Advertisement

यूपी के फिरोजाबाद में ज्यादातर इलाकों में पानी की किल्लत है. आलम ये है कि नहरों में भी पानी सूख गया है. जिसके चलते पानी के अकाल में सूखी एक नहर से करीब सात फीट लंबा 200 किलो का मगरमच्छ गांव दारापुर रसैनी में शनिवार तड़के घुस आया. गांव के लोग सुबह जब अपने खेतो में काम करने जा रहे थे तो उन्होंने गांव की ही सड़क पर इस मगरमच्छ को देखा तो होश उड़ गए.

गावं के लड़को ने मगरमच्छ खंभे से बांधा
गावं के कुछ हिम्मती लड़को ने मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से जकड़कर गांव में ही बिजली के एक खंभे से बांध दिया. गांव के लोगों ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी. बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन इतने बड़े मगरमच्छ को पकड़ने के इंतजाम फिरोजाबाद के वन विभाग के पास ही नहीं थे.

 

Advertisement

आगरा की टीम ले गई अपने साथ
जिसके बाद आगरा से वन अधिकारिओं को बुलाया गया जिन्होंने मौके पर पहुचंकर मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम मगरमच्छ को चम्बल में छोड़ेगी. गांव के लोगों की मानें तो इस तरह से मगरमच्छ पहले भी आ चुका है. गांव के लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुका है. नहर और तालाबों में पानी सूखने की वजह से मगरमच्छ गांव में आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement