Advertisement

NH-24 पर सरेराह बदमाशों ने की लूटपाट

यूपी के हाइवे खतरनाक हो चले हैं. हाइवे पर होने वाली वारदात रुकने का नाम नही ले रही है. गाजियाबाद के मसुरी थाना छेत्र में एनएच 24 से महज 200 मीटर अंदर मसूरी-भुडगड़ी के रास्ते पर कार सवार तीन बदमाशों ने कार से जा रहे परिवार के दो बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर जेवर और करीब दस हजार रुपये सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

यूपी के हाइवे खतरनाक हो चले हैं यूपी के हाइवे खतरनाक हो चले हैं
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

यूपी के हाइवे खतरनाक हो चले हैं. हाइवे पर होने वाली वारदात रुकने का नाम नही ले रही है. गाजियाबाद के मसुरी थाना छेत्र में एनएच 24 से महज 200 मीटर अंदर मसूरी-भुडगड़ी के रास्ते पर कार सवार तीन बदमाशों ने कार से जा रहे परिवार के दो बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर जेवर और करीब दस हजार रुपये सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

इस घटना से नाराज परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश में जुटी है. पीड़ित परिवार वेगन आर कार से दादरी से मेरठ जा रहा था. तभी तीन कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल बंधक बना लिया और उन्हें आतंकित कर उनसे जेवरात और रुपये लूट लिए. फोन करने के बाद भी पुलिस एक घंट में पहुंची.

इस वारदात और पुलिस की लापरवाही से गुस्साए परिवारवालों ने एनएच 24 पर जाम लगा दिया. हमेशा की ही तरह पुलिस इस पूरे मामले में लीपा पोती करती नजर आई. पुलिस के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम डंडो के बल पर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि लूट को दरकिनार करते हुए हथियारों पर जोर देकर पुलिस क्या साबित करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement