Advertisement

जब कुंडली लेकर अर्जुन कपूर से शादी करने पहुंची एक फैन

जबसे पता चला है कि अर्जुन कपूर आर. बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में एक हस्बैंड का किरदार निभाऐंगे अर्जुन की लेडीज फैंस ने उन्हें अपनी कुण्डलियां भेजनी शुरू कर दी हैं.

अर्जुन कपूर (फाइल फोटो) अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

जबसे पता चला है कि अर्जुन कपूर आर. बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में एक हस्बैंड का किरदार निभाऐंगे अर्जुन की लेडीज फैंस ने उन्हें अपनी कुण्डलियां भेजनी शुरू कर दी हैं.

हद तो तब हो गई जब अर्जुन की एक फैन अपनी कुंडली और बायोडेटा लेकर फिल्म 'की एंड का' के सेट पर पहुंच गई. हालांकि सिक्योरिटी कड़ी होने की वजह से वह अंदर तो नहीं जा पाईं और ना ही अर्जुन से मिल सकीं लेकिन आते वक्त अपनी कुंडली और बायोडेटा वहीं छोड़ आईं. सुरक्षा कर्मियों ने बाद में वह लेटर और कुंडली अर्जुन को सौंप दी.

Advertisement

अर्जुन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'मुझे इन बातों की अब आदत सी हो गई है. हालांकि मैंने अभी तक लड़कियों को मेरा नाम लेकर चिल्लाते हुए ही देखा था पर यह पहली बार हुआ है कि कोई लड़की मेरे लिए अपनी कुंडली छोड़ कर गई. यह बहुत ही प्यारा अनुभव है. मुझे खुशी है कि वे फिल्म 'की एंड का' में मेरे केरेक्टर को पॉसिटिवली ले रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement