Advertisement

बिहार: किसान की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार
मुकेश कुमार
  • हाजीपुर,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बिहार के वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कैलीटांड गांव निवासी महेन्द्र पासवान बिना किसी से पूछे गांव के ही उमाकांत सिंह का पेड़ काट रहे थे. उमाकांत ने महेंद्र को ऐसा करने से मना किया. इसी पर दोनों में कहासुनी होने लगी और बात बढ़ गई.

पुलिस उपाधीक्षक राशिद जमां ने बताया कि महेंद्र ने उमाकांत पर लाठी से कई प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. आरोपी फरार है. उसकी तलाशी के लिए दबिश डाली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement