Advertisement

दिल्लीः शादी से किया इनकार तो सनकी आशिक ने युवती की चाकुओं से गोदकर की हत्या

दिल्ली के नजफगढ़ में प्यार में नाकाम एक सनकी आशिक ने एक लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने लड़की को उसी के घर में घुसकर 12 बार चाकू मारे. इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की का दाहिना कान तक काट दिया और उसे मरा समझकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.

मृतका अनु गार्ड की नौकरी भी कर चुकी थी मृतका अनु गार्ड की नौकरी भी कर चुकी थी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ में प्यार में नाकाम एक सनकी आशिक ने एक लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने लड़की को उसी के घर में घुसकर 12 बार चाकू मारे. इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की का दाहिना कान तक काट दिया और उसे मरा समझकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.

दिल दहला देने वाली यह वारदात 18 जनवरी की है. मृतका का नाम अनु था. गार्ड की नौकरी कर चुकी अनु अपने परिवार की कमाऊ बेटी थी. अनु एक स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी. पुलिस के मुताबिक, अनु से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी आशिक अमित ने अनु को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Advertisement

अनु के शादी से इनकार के बाद वह आए दिन उसे परेशान करने लगा. अमित अक्सर अनु के साथ राह चलते छेड़खानी करता था. 18 जनवरी वाले दिन अमित अपने एक साथी के साथ अनु के घर में घुसा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ 12 वार किए. इतना ही नहीं, नफरत की आग में जल रहे सनकी आशिक अमित ने अनु का दाहिना कान तक काट डाला.

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. पिछले 12 दिनों से अनु सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी. 30 जनवरी को अनु जिंदगी से लड़ रही जंग हार गई, उसने दम तोड़ दिया. अनु के पिता अजीत सिंह की मानें तो उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही हैं.

इन्हीं धमकियों से सहमे हुए अजीत सिंह को अब अपने चार बच्चों की फिक्र हो रही है. बता दें कि कत्ल का आरोपी अमित दिल्ली पुलिस में तैनात एक एसआई का बेटा है. फिलहाल पुलिस ने अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement