Advertisement

वहमी ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को 17 बार चाकू से गोदा, सिर कुचल कर उतारा मौत के घाट

जयपुर मे एक सिरफिरे आशिक की करतूत से शहर में सनसनी फैल गई है. 21 साल की लड़की की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. वहम का शिकार ब्वॉयफ्रेंड ही लड़की का कातिल निकला. आरोपी लड़के ने कार की पिछली सीट पर लड़की को चाकूओं से 17 बार गोदा फिर उसका सिर कुचल-कुचल कर मार डाला. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

21 वर्षीय हर्षिता की हत्या 21 वर्षीय हर्षिता की हत्या
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

जयपुर मे एक सिरफिरे आशिक की करतूत से शहर में सनसनी फैल गई है. 21 साल की लड़की की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. वहम का शिकार ब्वॉयफ्रेंड ही लड़की का कातिल निकला. आरोपी लड़के ने कार की पिछली सीट पर लड़की को चाकूओं से 17 बार गोदा फिर उसका सिर कुचल-कुचल कर मार डाला. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के विद्दाधर नगर इलाके मे रहने वाली 21 वर्षीय हर्षिता की उसके ब्वॉयफ्रेंड जयंत सोढ़ानी ने 14 सितंबर को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. हत्या का तरीका इतना विभत्स था कि सुनने और देखनेवाले के रोंगटे खड़े हो गए. जयंत ने कार के अंदर ही एक के बाद एक हर्षिता पर किचन चाकू से ताबड़तोड़ 17 वार किए थे.

इसके बाद विधाघर नगर नाले के पास एक सूनसान जगह पर उसको कार से बाहर निकालकर सिर कुचल दिया. इसके बाद शव को नाले में फेंककर भाग गया. डीसीपी अंशुमन भोमिया का कहना है कि जयंत पूरी तरह से हत्या का प्लान बनाकर आया था. इसकी भनक हर्षिता को नहीं लगी. वह उसके शक करने के आदतों से परेशान थी. उसे इग्नोर करने लगी थी.

गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा थी हर्षिता
हर्षिता ने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की थी. वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है. जयपुर के नामी कॉलेज आईसीजी से फैशन डिजाइनिंग में पीजी कर रही थी. दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. जयंत बीकॉम स्टूडेंट और डांस सिखाता है. उसके बार-बार शक कर झगड़ा करने की वजह से दोनों के बीच जून में ही बातचीत बंद हो गई थी. इससे जयंत परेशान था.

कार में दिया वारदात को अंजाम
हत्या वाले दिन उसने हर्षिता को एक रेस्टोरेंट के बाहर किसी दूसरे लड़के से बातचीत करते हुए देखा था. इसके बाद उसके सिर पर खून सवार था. उसने गाड़ी में हर्षिता को बैठाया काफी समय तक घुमाता रहा और उसको टॉर्चर किया. यह सब हर्षिता सहन नहीं कर सकी और उसने उसको थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद जयंत ने चाकू से उसपर ताबड़तोड़ वार किया.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

डीसीपी अंशुमन भोमिया ने बताया कि हर्षिता का शव बरामद होने के बाद इस हत्याकांड की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. जयंत और उसके परिवार के हर मूवमेंट पर नजर रखी गई. शक होने पर जयंत को हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी लड़के ने अपने फेसबुक पर लवर ब्वॉय का वालपेज लगा रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement