Advertisement

यूपीः चोरी के आरोप में मासूम की निर्वस्त्र कर पिटाई

यूपी के बरेली जिले में एक मासूम बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने उसकी निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की. आरोप है कि बच्चे को आरोपियों ने पेशाब भी पिलाया गया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बरेली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मासूम बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने उसकी निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की. आरोप है कि बच्चे को आरोपियों ने पेशाब भी पिलाया.

दिल दहला देने वाली यह वारदात बरेली जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र की है. जहां सिधौली गांव में कुछ दबंगों ने एक 11 साल के मासूम बच्चे पर तीस किलो गेहूं चुराने का आरोप मढ दिया. और फिर उसे निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा . उनकी दरिंदगी यहीं खत्म नहीं हुई उसके बाद उन्होंने बच्चे को जबरन पेशाब भी पिलाया.

Advertisement

घटना के बाद किसी तरह से बच्चा अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को आपबीती सुनाई. बच्चे की दर्दभरी कहानी सुनकर परिजन सकते में आ गए और पीड़ित बच्चे को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की.

पुलिस से मायूस होकर परिजन मीरगंज की उप जिलाधिकारी मेधा रूपम से मिलने पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई. एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने थाने पर मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शिवकुमार और रवीन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि घटना मंगलवार की है. जिस पर लापरवाही सामने आई है. मीरगंज के डीएसपी मनोज पाण्डेय ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि इतने गंभीर मामले में तुरंत प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement