
वैसे तो हमारी दुनिया में हर रोज लाखों बच्चे पैदा होते हैं, मगर उनका पैदा होना खबर नहीं बनता. सुर्खियों में आने के लिए कुछ अलग होना पड़ता है. कई बार जरूरत से अधिक मोटा तो कभी छोटा या पतला. इधर बीच जो एक केस मुंबई के अस्पताल से खबरों में है वहां एक महिला ने मुंबई के सायन अस्पताल में सियासिम बच्चे को जन्म दिया है. इस नवजात बच्चे का वजन 4.5 किलोग्राम है और इसके धड़ पर 2 सिर के साथ-साथ शरीर पर 3 हाथ भी हैं. इस बच्चे का दूसरा सिर कंधे के पास है.
इस बच्चे की मां का नाम शाहीन इरशाद खान हैं और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की रहने वाली हैं. जब उन्हें लेबर पेन के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया तो किसी को अंदाजा नहीं था कि क्या होगा. उनके बच्चे को देख कर डॉक्टर्स भी अचंभे में हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जुड़वा बच्चे तो अक्सर जन्म लेते हैं लेकिन दो सिर और एक दिल वाले ऐसे बच्चे 5 लाख में 1 या 2 होते हैं.
सायन अस्पताल के बाल चिकित्सक (सर्जरी विभाग) के विभागाध्यक्ष डॉ पारस कोठारी ने कहा कि फिलहाल बच्चे की स्थिति सामान्य है. उसे निगरानी में रखा गया है. सारे विभाग के चिकित्सकों द्वारा बच्चे की जांच कराने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. चिकित्सकों के मुताबिक जब एक फर्टिलाइज्ड एग दो हिस्सों में बंटकर अलग-अलग हो जाता है, तो एक जैसे बच्चे (आइडेंटिकल ट्विन्स) या इस प्रकार का बच्चा पैदा हो जाता है.