Advertisement

राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी की धमाकेदार एंट्री से घबराए बीजेपी के नेता

राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी की एंट्री धमाकेदार रही है. बुधवार को पहले दिन आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में उन्होंने सोनिया गांधी का नाम ले लिया, जिस पर खूब हंगामा हुआ

सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी नेता
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी की एंट्री धमाकेदार रही है. बुधवार को पहले दिन आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में उन्होंने सोनिया गांधी का नाम ले लिया, जिस पर खूब हंगामा हुआ. वैसे तो सुब्रमण्यम स्वामी सालों से कांग्रेस के पीछे पड़े हैं, लेकिन उनके तेवर से बीजेपी के भी कई नेता घबराए हुए हैं.

स्वामी के तेवर से बीजेपी नेता भी बैकफुट पर
सुब्रमण्यम स्वामी राजनेता के साथ-साथ वकील भी हैं और वो तमाम तरह के कानूनी दाव-पेंच से वाकिफ हैं. साथ ही जिस दिन से स्वामी बीजेपी में आए हैं उसी दिन से उनका ग्राफ पार्टी में बढ़ता जा रहा है. कई बीजेपी के सीनियर सांसदों और मंत्रियों को डर है कि मीडिया में जो उनकी हैसियत है वो कहीं स्वामी हाइजैक ना कर लें. क्योंकि जिस दिन से स्वामी राज्यसभा पहुंचे हैं तमाम बड़े पत्रकार उन्हें भाव देने लगे हैं.

Advertisement

मोदी सरकार में एक राज्य मंत्री ने बताया कि शपथ लेने के दूसरे दिन ही स्वामी ने उनसे पूछा कि मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए उन्हें आमंत्रित क्यों नहीं किया गया था? जिसके बाद मंत्री ने स्वामी को समझाने की कोशिश की लेकिन वो संतुष्ठ नहीं हुए. स्वामी से सवालों से मंत्री असहज महसूस करने लगे. साथ ही स्वामी को मिल रहे मीडिया करवेज ने भी कुछ बीजेपी नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.

स्वामी को मीडिया कवरेज से मंत्री भी परेशान
एक सीनियर मंत्री जो हमेशा से संसद भवन के 12 नंबर गेट से बाहर निकलते हैं और तमाम पत्रकार उनका यहां घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन गुरुवार को ऐसा नहीं हुआ. जब मंत्री जी गेट के बाहर आए तो उन्हें कोई पत्रकार अपनी ओर आते हुए नहीं दिखा. तमाम पत्रकार स्वामी का इंटरव्यू लेने में व्यस्त थे. एक रिपोर्टर स्वामी से बातचीत के बाद जब मंत्रीजी के पास पहुंचे और उनसे अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की तो मंत्रीजी ने चुटकी लेते हुए स्वामी की ओर इशारा किया. जहां पत्रकारों के बीच स्वामी घिरे थे. मंत्री जी ने पत्रकार से कहा 'नये शिगूफा का मजा लीजिए'.

Advertisement

कांग्रेस ने स्वामी की भाषा पर उठाया सवाल
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी के हमले से खफा हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी संसद के अंदर 'सड़क छाप भाषा ' का प्रयोग करते हैं जो कि ठीक नहीं है. साथ ही एक कांग्रेसी नेता बताया कि राज्यसभा में अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद से जैसे बड़े नेता अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी का पूरा राजनीतिक सफर ही दिशाहीन रहा है और उसका परिचय वो राज्यसभा में भी दे रहे हैं. कांग्रेस नेता नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि आरएसएस के दबाव में स्वामी इस मामले को तूल दे रहे हैं. जो भी हो फिलहाल स्वामी ने संसद के ऊपरी सदन में अपने तेवर से कुछ लोगों को बैकफुट पर ला दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement