Advertisement

दिल्लीः तीन सौ होटलों को लाखों का चूना लगा चुका है ये शख्स

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो तीन सौ बार बड़े होटलों में ठहरा और बिना बिल का भुगतान किए ही वहां से निकल गया. कई पांच सितारा होटलों को लाखों का चूना लगाने वाला यह शख्स कई बार गिरफ्तार भी किया गया. फिलहाल, पुलिस ने इसे दिल्ली के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को पहले भी पचास बार गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी को पहले भी पचास बार गिरफ्तार किया जा चुका है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो तीन सौ बार बड़े होटलों में ठहरा और बिना बिल का भुगतान किए ही वहां से निकल गया. कई पांच सितारा होटलों को लाखों का चूना लगाने वाला यह शख्स कई बार गिरफ्तार भी किया गया. फिलहाल, पुलिस ने इसे दिल्ली के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया है.

पांच सितारा होटलों में ठहरना उस शख्स का शगल है. उसे लग्जरी लाइफ जीने की आदत से हो गई है. मगर उसने इसके लिए कोई बड़ा कारोबार या नौकरी नहीं बल्कि बड़े पांच सितारा होटलों को चूना लगाने का काम शुरू किया. जब ये शख्स दिल्ली पुलिस की पकड़ में आया तो पुलिस भी उसकी असलियत जानकर हैरान रह गई.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस को कई बार शिकायत मिल चुकी थी कि एक शख्स पांच सितारा होटलों में ठहरता है और बिना बिल का भुगतान किए तयशुदा चेकऑउट टाइम से पहले वहां से फरार हो जाता है. तभी से पुलिस इस शातिर को तलाश रही थी. और आखिरकार दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिल ही गई.

आरोपी की पहचान 59 वर्षीय विनसेंट जोन के रूप में हुई है. वह मूल रूप से तमिलनाडु का निवासी है. पुलिस ने मंगलवार को उसे दिल्ली के ओखला स्थित पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी होटलों के बिल का भुगतान किए बिना ही फरार हो जाता था. साथ ही वह होटल का कीमती सामान भी चुरा लेता था.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी तीन सौ से ज्यादा बार बड़े होटलों को चूना लगा चुका है. हालांकि पहले भी उसे करीब पचास बार गिरफ्तार किया गया है. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. वह जब किसी भी होटल ठहराता है तो महंगी शराब और सिगरेट आदि आर्डर करता है. उसके रहन सहन और बोलचाल के तरीके से कोई उस पर शक भी नहीं कर पाता.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि उसके बारे में पुलिस को जानकारी तब मिली, जब वह द्वारका के होटल रेडिसन में ठहरा और वहां करीब पौने पांच लाख के बिल का भुगतान किए बिना ही वह तयशुदा चेकआउट टाइम से पहले ही फरार हो गया. जाने से पहले उसने होटल से महंगी शराब, सिगरेट और लैपटॉप भी चुरा लिया था. जिसे उसने बाद में बेच दिया था.

उसके खिलाफ तभी से दिल्ली पुलिस के पास मामला दर्ज था और उसकी तलाश की जा रही थी. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पिछले बीस वर्षों से इसी काम को अंजाम दे रहा है. इस दौरान उसे कई बार गिरफ्तार किया गया लेकिन वह जल्द ही छूटकर बाहर आ जाता है.

पुलिस इस शातिर से पूछताछ करने के साथ-साथ और उसके बारे में और जानकारी भी जुटा रही है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है. पुलिस कोर्ट से आरोपी को और अधिक पूछताछ करने के लिए रिमांड पर भी ले सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement