Advertisement

फरीदाबाद: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या के बाद हर तरफ सनसनी मच गई. युवक को गोली मारने के बाद चाकू से बुरी तरह गोदा गया था. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद की घटना
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या के बाद हर तरफ सनसनी मच गई. युवक को गोली मारने के बाद चाकू से बुरी तरह गोदा गया था. सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद का रहने वाला सतनाम मंगलवार की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में कुछ लोगों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के मामा की माने तो उसका पिछले दिनों से कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, लेकिन उनके बीच समझौता हो गया था. घर लौटते समय बाइक सवार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

परिजनों ने तुरंत उसे फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने सतनाम को कई गोलियां मारी और फिर चाकू से उसके दिल पर कई वार किए. वे लोग सतनाम को तब तक मारते रहे, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement