Advertisement

अवैध संबंध का विरोध करने पर बीवी और बेटे को जलाया

बाराबंकी के रामपुर गांव निवासी पिंकू यादव का एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग था. इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी रिंकी से विवाद होता था. मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि पिंकू गुस्से में आ गया.

अवैध संबंध की वजह से हुई खौफनाक वारदात अवैध संबंध की वजह से हुई खौफनाक वारदात
मुकेश कुमार/BHASHA
  • बाराबंकी ,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

यूपी के बाराबंकी में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और आठ महीने के बच्चे को जिंदा जला दिया. दोनों बचाने आए एक महिला और पुरुष भी बुरी तरह झुलस गए. महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी पिंकू यादव का एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग था. इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी रिंकी से विवाद होता था. मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि पिंकू गुस्से में आ गया.

Advertisement

बच्चे की मौके पर ही मौत
उसने घर में रखा केरोसिन अपनी पत्नी रिंकी पर डाल कर आग लगा दी. इसकी चपेट में आकर महिला और उसका आठ माह का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. इस वारदात में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रिंकी को बचाने आई सास और देवर झुलस गए.

पति के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस घटना के घायलों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां रिंकी की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement