Advertisement

राजस्थानः संदिग्ध हालात में मिली लाश, हत्या की आशंका

राजस्थान के बीकानेर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बीकानेर,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला बीकानेर जिले के नाल थाना इलाके का है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि इलाके में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाश की जांच पड़ताल की.

Advertisement

नाल के थानाधिकारी नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रामसर निवासी नरायन माली पुत्र बुलाकी माली के रूप में हुई है. पूनिया ने बताया कि अज्ञात लोगों ने नरायन माली को पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.

मारपीट की वजह से उसके हाथ पांव में फैक्चर आ गया. और इसी दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया.

बाद में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement