Advertisement

यूपीः लव, सेक्स और धोखे में गई माधुरी की जान

एक शादीशुदा युवक का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग शुरु हुआ. युवती अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और फिर प्रेमी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसके कत्ल की साजिश रच डाली. प्रेमी ने साजिशन कत्ल की वारदात को इस तरह से अंजाम दिया, जिससे युवती का पूर्व प्रेमी और उसके तीन दोस्त युवती की हत्या के आरोप में फंस गए.

मृतक युवती माधुरी मृतक युवती माधुरी
तनसीम हैदर
  • रबूपुरा,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

एक शादीशुदा युवक का गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग शुरु हुआ. युवती अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और फिर प्रेमी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसके कत्ल की साजिश रच डाली. प्रेमी ने साजिशन कत्ल की वारदात को इस तरह से अंजाम दिया, जिससे युवती का पूर्व प्रेमी और उसके तीन दोस्त युवती की हत्या के आरोप में फंस गए.

Advertisement

मामला यूपी के गौतम बुद्धनगर स्थित रबूपुरा इलाके का है. कत्ल का आरोपी हेमंत कौशिक उर्फ टिंकू है, जिस पर अपनी प्रेमिका माधुरी की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, हेमंत का गांव की ही रहने वाली माधुरी से पिछले 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. माधुरी ने जब हेमंत पर शादी के लिए दबाव डाला तो दो बच्चों के पिता हेमंत ने अपने दिमाग में माधुरी के कत्ल की साजिश तैयार कर ली.

हेमंत प्लान के मुताबिक 23 दिसंबर को अपनी प्रेमिका माधुरी से शादी करने के बहाने उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया. हेमंत ने माधुरी को तीन दिनों तक गन्ने के खेतों में रखा. इस दौरान वह लगातार अपनी ड्यूटी पर जाता रहा. हेमंत माधुरी से खेत पर जाकर मिलता और उसके लिए खाने-पीने का सामान ले जाता रहा. हेमंत के प्यार में पागल हो चुकी माधुरी तीन दिनों तक ठंड में खेत में ही पड़ी रही.

Advertisement

26 दिसंबर को एक बार फिर माधुरी ने हेमंत से शादी के लिए कहा तो हेमंत ने चुनरी से माधुरी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में ही दफना दिया. प्लान के अनुसार हेमंत ने माधुरी के परिजनों के दिमाग में यह बात डाल दी कि उसके पूर्व प्रेमी और उसके दोस्तों ने ही माधुरी का अपहरण किया है. लिहाजा माधुरी के परिजनों ने पूर्व प्रेमी और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.

माधुरी के अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद चारों युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को जांच में पूर्व प्रेमी और उसके दोस्तों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, जबकि माधुरी के कॉल डिटेल से हेमंत जरूर पुलिस के रडार पर आ गया. पुलिस ने हेमंत को दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ में आरोपी हेमंत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस ने हेमंत की निशानदेही पर युवती का शव खेत से बरामद कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement