Advertisement

UP: पत्नी को जुए में दांव पर लगाया, हार गया

यूपी में एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया. अब वो अपनी पत्नी को जीतने वाले व्यक्ति के पास भेजना चाहता है. पत्नी की शिकायक पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस इस संगीन मामले की जांच कर रही है पुलिस इस संगीन मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर
  • कौशाम्बी,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक शख्स अपनी पत्नी को जुए में हार गया. यही नहीं वो अपनी पत्नी को जीतने वाले व्यक्ति के पास जाने का दबाव भी बना रहा है. पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

पत्नी को लगाया दांव पर
मामला जिले के चायल इलाके का है. जहां पुरामुफ्ती इलाके में एक पति ने महाभारत की तरह अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया. वो ज्यादा देर खेल में नहीं टिक पाया और बाजी हार गया. जीतने वाले ने पति पर पत्नी उसके हवाले करने का दबाव बनाया. पति घर लौटा और पत्नी को सारी घटना बता दी.

Advertisement

सास ने बहू को मायके भेजा
इसके बाद वह अपनी पत्नी को उस आदमी के पास जाने के लिए मजबूर करने लगा. पत्नी ने सारा माजरा अपनी सास को बताया. यह बात सुनते ही सास के पैरों तले से जमीन खिसक गई. बेटे की इस करतूत ने मां को शर्मसार कर दिया. सास ने फौरन बहू को बचाने के मकसद से उसे मायके भेज दिया.

पुलिस से लगाई गुहार
पति फिर भी नहीं माना वह अपनी पत्नी को जीतने वाले व्यक्ति के हवाले करना चाहता है. परेशान होकर पत्नी ने इस मामले की शिकायत पिपरी थाना पुलिस से की. यही नहीं उसने पुलिस के आला अधिकारियों को भी आपबीती सुनाई. पुलिस भी महिला की बात सुनकर दंग रह गई.

जांच के आदेश
जिले के पुलिस अधीक्षक वीके मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच के कराई जा रही है. उसके बाद आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज मामले की जांच का जिम्मा चायल पुलिस चौकी के प्रभारी को दिया गया है.

Advertisement

आरोपी को है जुए की लत
पुलिस के मुताबिक आरोपी का विवाह महिला के साथ तीन साल पहले हुआ था. आरोपी एक डीजे वाले के यहां काम करता है. और उसे जुआ खेलने की लत लग गई है. इसी के चलते उसने अपनी पत्नी को दांव पर लगाया था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement