Advertisement

मामूली बात पर बुजुर्ग दंपति को मारे थप्पड़, कैमरे में कैद हुई घटना

सिटी ब्यूटीफुल में हाल ही में सरेबाजार एक शख्स ने दो बुजुर्गों को मामूली बात पर कई थप्पड़ रसीद किए और कोई उनकी मदद को नहीं आया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

युवक ने बुजुर्ग दंपति को मारा थप्पड़ युवक ने बुजुर्ग दंपति को मारा थप्पड़
मेधा चावला
  • चंडीगढ़,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

चंडीगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कैमरे में कैद हुई इस घटना में एक शख्स सरेबाजार बुजुर्ग दंपति को लगातार कई थप्प्ड़ रसीद करता नजर आ रहा है. भरे बाजार हुई इस घटना में इन बुजुर्गों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

कैमरे में कैद हुई यह घटना सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर 18 के मार्केट की है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति उनके बेटे से मिलने के लिए उनकी मोबाइल शॉप पर आया था. किसी मोबाइल सेट को लेकर उन दोनों के बीच विवाद था.

Advertisement

दुकान पर आने के बाद मामूली बात पर तैश में आने के बाद वह हाथापाई पर उतर आया . कैमरे में कैद हुए वीडियो में एक जगह रोती हुई वह बूढ़ी महिला अपने पति को बचाने की कोशिश कर रही है और वह शख्स इतने गुस्से में है कि उस बुजुर्ग को पकड़कर उनको अपने सिर से मार रहा है.

फिलहाल आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त वह नशे में था. इस घटना में दोनों बुजुर्ग को खासी चोट आई है. बूढ़े व्यक्त‍ि के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है तो महिला के जबड़े में जख्म हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement