Advertisement

दिल्लीः रोडरेज की घटना में युवक को जमकर पीटा

दिल्ली में रोडरेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही एक वारदात फिर से सामने आई है. जिसमें रोडरेज के दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

दिल्ली में रोडरेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही एक वारदात फिर से सामने आई है. जिसमें रोडरेज के दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की.

रोडरेज की यह ताजा वारदात उत्तर पश्चिमी दिल्ली के निठारी इलाके की है. जहां बीती रात करीब 11 बजे दया शंकर नामक युवक स्थानीय दुकान से कुछ सामान खरीद कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी छह व्यक्तियों ने बीच सड़क में खड़े होकर उसका रास्ता रोक लिया.

Advertisement

दया शंकर ने उन्हें हटाने के लिए हॉर्न बजाया लेकिन वो लोग नहीं हटे. उनमें से एक व्यक्ति ने आगे बढ़ कर दया शंकर की बाइक से चाभी निकाल ली. जब दया शंकर ने इस का विरोध किया तो उन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ और लोग वहां आ गए और उन्होंने भी दयाशंकर की पिटाई की.

दया के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और उसके परिवार वालों को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दया शंकर को अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उस संबंध में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement