Advertisement

FB पर चल रहा है प्राइवेसी Hoax, फेसबुक ने कहा ना करें यकीन

फेसबुक ने लोगों को फेक प्राइवेसी मेसेज से बचने की सलाह दी है. पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस Hoax मेसेज में लिखा है कि फेसबुक ने एक मंथली सब्सक्रिप्शन पॉलिसी शुरू की है जिससे यूजर $5.99 देकर इस सोशल साइट पर अपनी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

फेसबुक ने लोगों को फेक प्राइवेसी मेसेज से बचने की सलाह दी है. पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस Hoax मेसेज में लिखा है कि फेसबुक ने एक मंथली सब्सक्रिप्शन पॉलिसी शुरू की है जिससे यूजर $5.99 देकर इस सोशल साइट पर अपनी प्राइवेसी बढ़ा सकते हैं. 

इस Hoax मेसेज में यह भी लिखा है कि अगर कुछ दिनों में आपने यह मेसेज शेयर नहीं किया और यह पॉलिसी नहीं ली तो अपके तमाम पोस्ट और मेसेज पब्लिक कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, वे मेसेज और फोटो भी पब्लिक कर दिए जाएंगे जो आपने फेसबुक से हटा दिए हैं.

फेसबुक पर फैलते इस फेक मेसेज को देखते हुए फेसबुक ने अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा है - ‘मार्स पर शायद पानी हो सकता है, पर आप इंटरनेट पर फैल रहे सभी मेसेज का यकीन ना करें. फेसबुक फ्री है और हमेशा फ्री रहेगा. मेसेज कॉपी पेस्ट करने या प्राइवेसी का लीगल नोटिस देने वाले मेसेज एक Hoax हैं.’

यह है फेसबुक के आधिकारिक पेज की पोस्ट




Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement