Advertisement

रूसी रिसर्चर ने बनाया USB Killer 2.0, कंप्यूटर मदरबोर्ड कर सकता है खराब

रूस के एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डार्क पर्पल ने USB Killer नाम की ऐसी पेन ड्राइव बनाई है जो चंद सेकंड में कंप्यूटर के मदरबोर्ड को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है.

USB Killer 2.0 USB Killer 2.0
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

रूस के एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डार्क पर्पल ने USB Killer नाम की ऐसी पेन ड्राइव बनाई है जो चंद सेकंड में कंप्यूटर के मदरबोर्ड को पूरी तरह बर्बाद कर सकती है.

रिसर्चर के मुताबिक इस पेनड्राइव में कोई वायरस या मैलवेयर नहीं है बल्कि यह कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगते ही 220-Volt का पावर जेनरेट करती है, जिससे सिस्टम का मदरबोर्ड तुरंत खराब हो जाता है.

उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें इस पेनड्राइव को उन्होंने अपने Lenovo Thinkpad लैपटॉप में लगा कर दिखाया है. मार्च में डार्क पर्पल ने इस पेन ड्राइव का पहला वर्जन  बनाया था. USB Kille v1 नाम की वह पेनड्राइव 110-Volt पावर जेनरेट करने में सक्षम थी.

यह भी पढ़ें: ऐसे बचाएं स्मार्टफोन को वायरस से


डार्क का दावा है कि यह यूएसबी अटैक सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही नहीं बल्कि यूएसबी पोर्ट वाले तमाम डिवाइस पर किया जा सकता है.

गौरतलब है कि दुनिया भर के संवेदनशील सर्वर और डेटा स्टोरेज में भी यूएसबी पोर्ट लगे होते हैं. ऐसा मुमकि‍न है कि आने वाले दिनों में हैकर्स अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए ऐसी ही पेनड्राइव का यूज करें.

वीडियो में देखें कैसे काम करता है यह USB Killer 2.0

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement