Advertisement

अ सूटेबल बॉय सीरीज का ट्रेलर रिलीज, KISS करते दिखे तब्बू-ईशान खट्टर

ट्रेलर में आप ईशान खट्टर और तब्बू को साथ देखेंगे. दोनों की केमिस्ट्री और रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है और उनका एक किसिंग सीन और लव मेकिंग सीन भी है.

ईशान खट्टर-तब्बू ईशान खट्टर-तब्बू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय की कहानी दिखाई जाएगी. डायरेक्टर मीरा नायर की बनाई सीरीज का ट्रेलर रिलीज आ चुका है और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हो रहे हैं. आइए बताते हैं इसके बारे में...

1951 के भारत में बेस्ड अ सूटेबल बॉय 6 हिस्सों बंटी कहानी है, जिसमें लता मेहरा से लेकर मान कपूर के परिवारों बारे में बताया गया है. सीरीज में लता मेहरा की मां रूपा मेहरा उसके लिए एक सूटेबल लड़का तलाश रही हैं, जिससे कि जल्द लता की शादी हो सके. वहीं लता को अपने कॉलेज के लड़के कबीर से प्यार हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ लता की बहन सविता के देवर मान कपूर के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं. मान कपूर (ईशान खट्टर) एक अड़ियल लड़का है, जिसका अफेयर सईदा बाई से चल रहा है. सईदा बाई (तब्बू) शहर की मशहूर गायिका है, जो महफिलों में गाती हैं.

Advertisement

ट्रेलर में आप ईशान खट्टर और तब्बू को साथ देखेंगे. दोनों की केमिस्ट्री और रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है और उनका एक किसिंग सीन और लव मेकिंग सीन भी है. इन दोनों की लव स्टोरी के अलावा लता और कबीर की लव स्टोरी भी आपको देखने को मिलेगी. लता के किरदार में एक्ट्रेस तान्या मनिक्ताला और कबीर के रोल में दानेश रिजवी देखने लायक हैं.

रसिका दुग्गल, लता की बहन सविता मेहरा कपूर के किरदार में हैं तो वहीं राम कपूर, मान के पिता महेश कपूर के रोल में हैं. इन सभी के अलावा नामित दास भी इसमें नजर आने वाले हैं. ये ट्रेलर बहुत मजेदार है और आपको टीवी सीरीज के लिए उत्साहित करता है. ट्रेलर से साफ़ है कि मीरा नायर की ये कहानी बहुत दिलचस्प और मजेदार होने वाली है.

बता दें कि डायरेक्टर मीरा नायर की ये टीवी सीरीज BBC One पर 26 जुलाई से आएगी. इसका ऐलान मई 2019 में किया गया था. इस सीरीज को Andrew Davies ने लिखा है. इसकी शूटिंग लखनऊ और महेश्वर में हुई थी. तब्बू और ईशान खट्टर के साथ काम करने को लेकर ये काफी चर्चा में आई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement