Advertisement

'बाहुबली' में है सास-बहू का ड्रामा, तो अब तैयारी टीवी शो की

प्यार, धोखा, साजिश और सास-बहू, एक हिट टीवी शो बनाने के लिए सारी बातें हैं बाहुबली की कहानी में. तभी तो फिल्म के बाद अब इसकी तैयारी चल रही है...

बाहुबली 2 बाहुबली 2
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बाहुबली की शानदार सक्सेस के बाद लाजमी है कि इस ब्रैंड नेम के साथ आगे की प्लानि‍ंग की जाए. वैसे कैसा हो अगर इस पर एक टीवी शो बनाया जाए.

बाहुबली के फैन्स इसकी कहानी को अच्छी तरह जानते हैं. प्यार, धोखा, साजिश और सास-बहू, एक हिट टीवी शो बनाने के लिए सारी बातें हैं बाहुबली की कहानी में. तभी तो फिल्म के बाद अब इसकी तैयारी चल रही है.

Advertisement

लंबा सीरियल नहीं, आएंगे सीजंस
हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर शोभू यारलाग्गडा ने फिल्म पर आधारित टीवी शो बनाने की बात की है. वैसे इससे पहले भी एस.एस राजामौली ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान इस विषय का जि़क्र किया था. हालांकि फिल्म की टीम बार-बार इस बात पर जो़र दे रही है कि बाहुबली पर बनने वाला यह टीवी शो किसी आम डेली सोप की तरह नहीं होगा. बल्क‍ि इसे सीजंस वाले फॅारमेट में दिखाया जाएगा. हर सीजन में 10 से 15 एपिसोड्स रखे जाएंगे.

जानें कैसे मिली बाहुबली को उसकी दमदार आवाज...

पहले हिंदी में बनाकर फिर डब होगी बाहुबली टीवी सीरीज
फिल्म प्रोड्यूसर शोभू ने बाॅलीवुड हंगामा चैनल को जानकारी दी कि तो हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और भारत में ज्यादातर जनता हिंदी समझती है, इसलिए पहले बाहुबली सीरीज हिंदी में बनेगी. इसके बाद इसे अलग-अलग भाषाओं में टेलिकास्ट किया जाएगा. हालांकि सीरीयल में किसे लिया जाएगा, यह अभी कुछ तय नहीं हुआ है.

Advertisement

इतने दमदार हैं बाहुबली 2 के डायलॉग...

देखना दिलचस्प होगा कि बाहुबली जैसी हिट फिल्म देने के बाद उनका ये नया एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहता है. अगर इस सीरीज में भी इसके विश़वलस पर खासा काम हुआ तो बाहुबली के फैन्स इसकी तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से जरूर करेंगे!


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement