Advertisement

अमेरिका में आईफोन एप ने पकड़वाया चोर

अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन के एप और सर्विलांस कैमरे की मदद से एक चोर को उसके घर जाकर पकड़ा.

आईफोन एप से पकड़ा चोर आईफोन एप से पकड़ा चोर
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अमेरिका में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन के एप और सर्विलांस कैमरे की मदद से एक चोर को उसके घर जाकर पकड़ा.

साल्ट लेक शहर में 25 वर्षीय ब्रायन वेज ने अपने फोन में मौजूद सर्विलांस एप (नेस्ट कैम) को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया. यह एप गति व ध्वनि का पता लगाता है और घर में लगे कैमरे के जरिए फुटेज रिकॉर्ड करता है.

Advertisement

वेज अपनी कार से कई जगहों की सैर कर जब घर लौटे तो देखा कि सभी कमरों की बत्तियां जल रही हैं. वह बाहर की ओर भागे और एप के जरिए कैमरे में फुटेज देखे. उन्होंने कहा, 'फुटेज में मैंने देखा कि एक महिला दरवाजे पर सिर रखकर 'हेलो हेलो' कह रही है. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.'

पुलिसकर्मी का जवाब मिलने तक फुटेज में दिखा कि संदिग्ध व्यक्ति घर से कीमती सामान लेकर भागने को है. पुलिस ने बताया कि वेज के सर्विलांस एप की मदद से चोरी करने वाली महिला किस्ता दिन्नेत (38) के घर का पता चला. महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement