Advertisement

व्यापम घोटाला: सागर पुलिस एकेडमी में ट्रेनी सब इंस्‍पेक्‍टर ने तालाब में कूदकर जान दी

मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला खूनी हो गया है. इस मामले से जुड़े लोगों की हर रोज जान रही है या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है? पिछले तीन दिनों में लगातार तीन जानें चली गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (फाइल) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला खूनी हो गया है. इस मामले से जुड़े लोगों की हर रोज जान रही है या उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है? पिछले तीन दिनों में लगातार तीन जानें चली गई है.

आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत के बाद एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है. इस तरह लगातार तीन दिनों में तीन जानें चली गई है.

Advertisement
आत्महत्या करने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था. मुरैना की रहने वाली अनामिका ने सोमवार तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान दे दी.

ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने इसी साल फरवरी महीने में पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस एसआई परीक्षा व्यापम के जरिए हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement