Advertisement

एक शख्स के पास है KBC के सभी सवालों का कलेक्शन...

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके टीवी शो 'KBC' के दीवाने रायपुर के नरेंद्र यादव की दीवानगी भी कुछ कम नहीं है. उनके पास 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला एपिसोड 21 सितंबर 2000 से अभी तक के सवालों और जवाबों का अद्भुत संग्रह है.

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 14 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके टीवी शो 'KBC' के दीवाने रायपुर के नरेंद्र यादव की दीवानगी भी कुछ कम नहीं है. उनके पास 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला एपिसोड 21 सितंबर 2000 से अभी तक के सवालों और जवाबों का अद्भुत संग्रह है.

इसके साथ-साथ पहले करोड़पति और किस-किसने पचास लाख रुपये तक जीतने का सफर तय किया, इन सब का संग्रह नरेंद्र के पास है.

Advertisement

नरेंद्र ने बताया कि 26 जनवरी 1986 को वह दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर एनसीसी कैडेट शामिल होने गए थे. उस समय अमिताभ बच्चन सांसद हुआ करते थे और राजपथ पर मौजूद थे. तब उन्हें करीब से देखने का अवसर मिला था. रायपुर में KBC का ऑडिशन होने से एक बार फिर उन्हें करीब से देखने और उनसे मुखातिब होने की उम्मीद जगी है. इस बार वह अपने फेवरेट स्टार के साथ हॉट सीट तक पहुंचना चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी KBC के दीवानों की कमी नहीं है. रायपुर के नरेंद्र यादव भी KBC के ऐसे ही दीवाने हैं. नरेंद्र के पास 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले एपिसोड से लेकर अब तक पूछे गए सभी सवालों का संग्रह है, जिसे उन्होंने अपने हाथ से लिखकर तैयार किया है. KBC का पहला एपिसोड 21 सितंबर 2000 को छोटे परदे पर आया था. तब से लेकर अब तक हर एपिसोड का हर प्रश्न और उसका सही जवाब नरेंद्र ने कॉपी में नोट किया है.

Advertisement

नरेंद्र के पास वर्तमान में KBC के सवालों और सही जवाबों की 10 से अधिक डायरियां मौजूद हैं. नरेंद्र ने इसके अतिरिक्त KBC की कई खास बातों को भी नोट करके रखा है, जैसे पहली बार करोड़पति कौन बना? किसने सबसे पहले पचास लाख रुपये तक का सफर तय किया? कई और भी जानकारियां हैं जिन्हें नरेंद्र यादव ने अपने पास सहेजकर रखा है.

नरेंद्र बताते हैं कि उन्होंने आज तक KBC का एक भी एपिसोड छोड़ा नहीं है. वे शो प्रसारित होने के आधे घंटे पहले ही वह टीवी के सामने कॉपी-पेन लेकर बैठ जाते हैं और हर सवाल को नोट करते हैं. KBC के प्रति नरेंद्र की दीवानगी से घर परिवार ही नहीं, बल्कि आसपास के लोग भी परिचित हैं. यही वजह है कि जब केबीसी का प्रसारण होता है तो रात 9 से 10 बजे तक कोई उन्हें डिस्टर्ब नहीं करता है.

नरेंद्र की इच्छा है कि वह ऑडिशन में सलेक्ट हों और एक बार उन्हें बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिल जाए. हॉट सीट में बिग बी के सामने बैठकर नरेंद्र उन्हें 14 साल की मेहनत से तैयार KBC के प्रश्नों का कलेक्शन दिखाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में कौन बनेगा करोड़पति का ऑडिशन पहली बार होने जा रहा है, जिसके लिए राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित इनडोर स्टेडियम में तैयारियां जारी हैं. अमिताभ बच्चन 27 सितंबर को रायपुर आने वाले हैं. उसी दिन KBC की रिहर्सल की जाएगी और रायपुर में केबीसी का लाइव शो 28 सितंबर को होगा. अमिताभ 29 सितंबर की शाम यहां से रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement