Advertisement

एक पत्नी ने दौलत और प्रेमी के लिए रची कत्ल की खौफनाक साजिश

पुलिस फाइल के पन्नों में दर्ज कत्ल की यह खौफनाक दास्तान गुजरात के शहर सूरत की है. सोच कर ही अजीब लगता है कि एक बीवी अपने ही पति का कत्ल करवाए और खुद पास खड़ी होकर सब कुछ लाइव देखती रहे. तब तक देखती रहे जब तक कि पति दम ना तोड़ दे.

पति का कत्ल करने वाली बीवी और उसका प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं पति का कत्ल करने वाली बीवी और उसका प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं
परवेज़ सागर
  • सूरत,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

पुलिस फाइल के पन्नों में दर्ज कत्ल की यह खौफनाक दास्तान गुजरात के शहर सूरत की है. सोच कर ही अजीब लगता है कि एक बीवी अपने ही पति का कत्ल करवाए और खुद पास खड़ी होकर सब कुछ लाइव देखती रहे. तब तक देखती रहे जब तक कि पति दम ना तोड़ दे. और फिर उसी पति की मौत के बाद दो दिन तक ऐसा रोए कि बस देखने वालों का दिल पसीज जाए.

Advertisement

लालची बीवी की खौफनाक साजिश
पहले उस औरत को इश्क हुआ. फिर इश्क ने उसे अंधा बना दिया. अपने ही हाथों से उसने अपने आशिक़ को खंजर दिया. उस औरत ने खुद अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोद में उठाया. और इसके बाद अपनी आंखों के सामने अपने पति को मरते हुए देखती रही. वो मौत का मंजर देख रही थी और उसकी मासूम बेटी रोती रही. यही है सूरत की एक लालची बीवी की ख़ौफ़नाक कहानी.

बीवी ने ही रची थी कत्ल की साजिश
सूरत के उस मकान में मातम पसरा हुआ था. घर में जवान मौत हुई थी. घर के मालिक का कत्ल हुआ था. लिहाजा हर कोई उदास और सोगवार था. शादी के महज कुछ साल के अंदर ही वो खूबसूरत लड़की बेवा हो गई थी. हर कोई उसके दुख की बात कर रहा था. उसका रोना-चीखना हर किसी को रुला रहा था. क्योंकि उसकी तो दुनिया ही लुट गई थी. मगर दो दिन बाद पुलिस ने आखिरकार कातिल को पकड़ ही लिया. जब कातिल को सामने लाया गया तो हर कोई हैरान रह गया. वो कातिल कोई और नहीं मरने वाली की खूबसूरत बीवी ही थी. हकीकत सामने आने पर सब हैरान रह गए.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें: इश्क के जुनून में इस शख्स ने रची थी एक खौफनाक साजिश

घरवालों को दिया धोखा
किसी ने सच कहा है कि किसी के चेहरे पर मत जाओ. चेहरा अच्छे-अच्छों को धोखा दे जाता है. ज़रा सोचिए 48 घंटे तक जिसे घरवाले, दोस्त रिश्तेदार दिलासा देकर चुप कराने की कोशिश करते रहे, वही अपने दिल में कितना बड़ा राज़ लिए दुनिया को छका रही थी. कैसे आंसू छलका रह थी. पता नहीं कहां से वो ये आंसू ला रही थी?

पुलिस को बताई झूठी कहानी
गुजरात के सूरत से निकली यह वो दास्तान है जो इंसानी रिश्तों को एक और जख्म दे गई. एक बीवी अपने ही आशिक के हाथों अपने शौहर का कत्ल करवाती है. ना सिर्फ कत्ल करवाती है बल्कि खुद खड़ी होकर आखिरी वक्त तक यह देखती रहती है कि वो मरा है या नहीं. फिर उसने पुलिस और दुनियावालों के लिए एक कहानी गढ़ी. उस कहानी पर पूरे दो दिन तक पूरी ईमानदारी से एक्टिंग करती रही. रोती रही, बेहोश होती रही, भूखी-प्यासी रही. ताकि दुनियावालों को यही लगे कि पति की मौत से बड़ा सदमा उसके लिए कुछ नहीं था. पर जब सच सामने आया तो अंजाम हथकड़ी बना और इलज़ाम कत्ल का.

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
सूरत शहर के सबसे पॉश इलाके में सबसे आलीशान घर कपड़े के बड़े व्यापारियों में से एक दिशित ज़रीवाला का है. 25 साल के दिशित की दो साल पहले वेल्सी नाम की खूबसूरत लड़की के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों को प्यारी सी एक बेटी भी हुई. जो अब डेढ़ साल की हो गई थी. मगर वक्त ने भी वेल्सी को उसका पुराना वक्त भूलने नहीं दिया. दरअसल वेल्सी शादी से पहले किसी और से प्यार करती थी. मगर वेल्सी और उसके आशिक की शादी अलग अलग कहीं और हो चुकी थी. इसके बावजूद दोनों इस सच को कबूल करने को तैयार नहीं थे. लिहाज़ा दोनों ने मिल कर एक ऐसी साजिश रची जिसे पूरा सूरत शहर कभी नहीं भूल पाएगा.

Advertisement

यहां पढ़ें: अमीर बनने की चाहत ने एक एयर होस्टेस को बनाया गैंगस्टर

बेडरूम में मिली थी दिशित की लाश
साजिश ऐसी थी कि लोग खुद कातिल से हमदर्दी जता रहे थे. पर सिर्फ तब तक जब तक कि इस साजिश और प्लानिंग का पूरा सच सामने नहीं आ गया. और यह सच सामने आया छह झूठ से. इससे पहले हम आपको बताते है कि आखिर हुआ क्या था. 28 जून 2016, दिन मंगलवार. सूरत शहर का पॉश इलाका पार्ले प्वाइंट. यहां मौजूद एक आलीशान घर में सुबह से मातम का माहौल था. वजह थी जाने-माने कपड़ा कारोबारी दिशित ज़रीवाला का क़त्ल. दिशित का क़त्ल देर रात उनके घर में हुआ था. उस वक्त घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद थे. दिशीत उसकी पत्नी वेल्सी और डेढ़ साल की बेटी. घर के अंदर जिस बेडरूम में कत्ल हुआ वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था. पहली नजर मे देख कर यही लग रहा था कि घर में लूटपाट हुई है.

ये है वेल्सी की झूठी कहानी
उस रात की कहानी बताने के लिए इकलौती चश्मदीद वेल्सी ही बची थी. उसका रो-रो कर बुरा हाल था. मगर पुलिस को तो अपनी तफ्तीश करनी ही थी. लिहाजा पुलिस ने वेल्सी से किसी तरह पूछताछ की. पूछताछ में वेल्सी ने बताया कि 27 जून की रात वो तीनों किसी रिश्तेदार के घर डिनर पर गए थे. वहां से करीब साढ़े नौ बजे लौटकर घर आए. फिर ऊपरी मंजिल पर अपने बेडरूम में आ गए. लेकिन उस रोज़ दिशित नीचे पार्किंग एरिया की लाइट ऑफ़ करना भूल गए थे. लिहाजा दिशित पार्किंग एरिया की लाइट ऑफ़ करने के लिए फिर से नीचे गया. लेकिन जब काफ़ी देर बाद भी दिशित ऊपर बेडरूम में नहीं लौटा, तो उसने आवाज़ लगाई. दिशित ने तब जवाब दिया कि वो ऊपर आ रहा है. लेकिन इसके कुछ देर बाद उसने जो कुछ देखा, वो बड़ा डरावना था. वेल्सी ने बताया कि तीन नकाबपोश लुटेरे दिशित के गले पर चाकू रख कर उसे ऊपर लेकर आए और आते ही पहले उन्होंने उसे और उसकी बेटी को बाथरूम में बंद कर दिया. मगर बथरूम में बंद करने से पहले वो उसके पहने जेवर भी लूट कर ले गए. जब काफी देर बाद उसे लगा कि लुटेरे घर से चले गए हैं, तब उसने बाथरूम का शीशा तोड़ा और फिर शोर मचाया. शोर सुन कर पड़ोसी आ गए. जिसके बाद ही उसे पता चला कि दिशित का क़त्ल हो चुका है.

Advertisement

तफ्तीश के दौरान शक के घेरे में आई वेल्सी
इस बयान के बाद पुलिस के पास वेल्सी पर शक करने की कोई वजह नहीं थी. मगर जब पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो एक अजीब बात पता चली. पता चला कि वेल्सी के सास-ससुर तो पहले से विदेश गए हुए थे. मगर कत्ल वाली रात वेल्सी या दिशीत के बाकी सारे रिश्तेदार भी सूरत से बाहर थे. अब सवाल यह था कि यह जानकारी लुटेरों को कैसे मिली? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस फिर से दिशित के घर की तलाशी लेने पहुंची. तलाशी के दौरान अचानक एक साथ कई ऐसी चीजें सामने आईं जिन्होंने वेल्सी को शक के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया.

Must Read: जेल के बाहर सिरकटी लाश फेंकने वाले कातिल की कहानी

पकड़ा गया वेल्सी का झूठ
पुलिस ने जब वेल्सी के एक-एक बयान की पड़ताल की तो अंदाजा हुआ कि ऐसी छह बातें हैं जो वेल्सी ने झूठ कहीं. वेल्सी ने कहा था कि वारदात के वक्त दिशित नीचे पार्किंग एरिया की लाइट बंद करने गया था. जबकि घर की तलाशी लेने पर पता चला कि पार्किंग एरिया की लाइट का एक स्विच ऊपरी मंजिल पर बेडरूम में भी है. वेल्सी ने कहा था कि लुटेरे दिशित के गले पर चाकू रख कर जबरदस्ती घर में घुसे थे. और दिशित को चाकू की नोक पर ऊपर लेकर आए थे. जब उन्हे कत्ल ही करना था तो दिशित को नीचे भी मार सकते थे. वेल्सी ने कहा था कि लुटेरे घर से कीमती सामान और यहां तक कि उसके जेवर भी लूट कर ले गए. हत्यारों का मकसद अगर लूटपाट ही था तो जिस दिशित को उन्होंने मारा उसके हाथ का सोने का कड़ा अंगूठी, पर्स क्यों छोड़ दिय़ा? वेल्सी ने कहा था कि लुटेरों ने दिशित से हाथापाई भी की. दिशित चश्मा पहनता था. मगर उसका चश्मा कहीं गिरा नहीं. वेल्सी ने लुटेरों की तादाद तीन बताई थी. जबकि घर के सीसीटीवी कैमरे में सिर्फ दो ही लोग नज़र आए. यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे में वारदात का वक्त और वेल्सी का बताया वक्त भी मेल नहीं खा रहा था.

Advertisement

करोड़ों की दौलत के लिए किया कत्ल
बस इन छह झूठ बातों ने पुलिस की सारी तफ्तीश पलट दी. इसी के बाद वेल्सी से सख्ती से पूछताछ करने का फैसला किया गया. और फैसला रंग लाया. वेल्सी अगर अपने आशिक से शादी ही करना चाहती थी तो वो बिना दिशित का कत्ल किए भी ऐसा कर सकती थी. मगर ऐसा करने में वेल्सी का नुकसान था. क्योंकि फिर उसे पति दिशित की करोड़ों की दौलत से हाथ धोना पड़ता. और उसे आशिक के साथ दौलत भी चाहिए थी.

वेल्सी का इकबाल-ए-जुर्म
वेल्सी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह सुकेतू नाम के एक शख्स से प्यार करती थी. मगर दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो गई थी. इसके बावजूद सुकेतू और वेल्सी मिलते रहे और शादी का फैसला कर लिया. दिशित से अलग होने की बजाए वेल्सी ने उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बनाया क्योंकि इससे वेल्सी दिशित के करोड़ों की जायदाद की हकदार हो जाती. कत्ल के लिए उसने 27 जून की रात इसलिए चुनी क्योंकि सास-ससुर के अलावा सारे करीबी रिश्तेदार उस रोज शहर से बाहर थे. प्लान के तहत सुकेतू और उसके ड्राइवर की एंट्री के लिए वेल्सी ने जानबूझ कर घर का दरवाज़ा खुला छोड़ दिया था. दोनों नकाब, रेनकोट, चाकू, मिर्ची पावडर और दूसरी चीज़ों के साथ घर में घुसे और उन्होंने घुसते ही बिस्तर पर सो रहे दिशित को मार डाला. जब दोनों दिशित का क़त्ल कर रहे थे, वेल्सी वहीं बेडरूम में खड़ी हो कर अपने पति का क़त्ल होते देख रही थी. इसके बाद पूरे मामले को लूटपाट दिखाने के लिए वेल्सी ने ही सुकेतू को अपने ज़ेवर दे दिए और घर का सारा बिखेर दिया. मगर वो दिशित का सोने का कड़ा, अंगूठी और पर्स निकालना भूल गई.

Advertisement

वेल्सी और उसका प्रेमी सुकेतु गिरफ्तार
फिलहाल वेल्सी और उसका आशिक सुकेतु पुलिस की हिरासत में हैं. वैसे इस वारदात से सबसे ज्यादा अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वो वेल्सी की अपनी डेढ़ साल की बच्ची है. जिसके बाप को मां ने मार डाला और मां अब जेल में रहेगी. यानी इस बच्ची के सिर से एक साथ मां और बाप दोनों का साया उठ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement