Advertisement

यूपीः दहेज के लिए ले ली मां-बेटे की जान

यूपी के रायबरेली में दहेज की खातिर एक महिला और उसके डेढ़ साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूपी के रायबरेली की घटना यूपी के रायबरेली की घटना
राहुल सिंह/BHASHA
  • रायबरेली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

यूपी के रायबरेली में दहेज की खातिर एक महिला और उसके डेढ़ साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका का पति और उसके सास-ससुर अभी फरार हैं.

मामला रायबरेली के केशवपुर गांव का है. मृतक महिला का नाम प्रमिला था. प्रमिला के परिजनों के मुताबिक, शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रमिला के ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी. दहेज की मांग पूरी न होने पर वह लोग आए दिन प्रमिला के साथ मारपीट करते थे.

Advertisement

प्रमिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की खातिर ही उसके ससुरालियों ने उनकी बेटी और उसके बच्चे की जान ली है. परिजनों ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी चरण सिंह के मुताबिक, रविवार को उन्हें गांव के एक खेत में एक महिला और उसके बच्चे की जली हुई लाश मिली.

पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल तीनों आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement