Advertisement

यूपीः जश्न के दौरान फायरिंग में महिला को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी के जश्न के दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. महिला खुशी में चलाई गई गोली का शिकार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी के जश्न के दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. महिला खुशी में चलाई गई गोली का शिकार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के रहमानिया कॉलोनी की है. जहां पर एक शादी समारोह चल रहा था. अगले दिन जिले के ही एक कस्बे में बारात जानी थी. इसी दौरान वहां 35 वर्षीय महिला रेशमा अपने परिवार के साथ आई हुई थी.

Advertisement

रात में वहां डीजे बज रहा था. तभी शादी समारोह में किसी रिश्तेदार युवक ने खुशी में फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच एक गोली रेशमा नाम की उस महिला को जा लगी. महिला को गोली लगते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

पुलिस ने बताया कि महिला को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement