
कुश्ती के शौकीन बिहार एक आरजेडी विधायक को चढ़ा कुश्ती लड़ने का शौक. माननीय को कोई काम करने का मन हो और वो न करें ये कैसे हो सकता. फिर क्या था, वो रिंग में कूद पड़े. लेकिन अफसोस कि पहलवान ने विधायक जी को ऐसी पटखनी दी कि वो गुस्से से लाल-पीला हो गए. वो फिर पहलवान से लड़ने की जिद करने लगे लेकिन काफी समझाने-बुझाने के बाद विधायक जी तो मान गए. लेकिन अपने साहब की बाहबाही में विधायक जी के सुरक्षाकर्मी वर्दी उतारकर कूद पड़ा रिंग में वो भी तमाम वरीय अधिकारियों के सामने.
ये चौंकाने वाला और अद्भुत नजारा देखने को मिला भोजपुर जिला मुख्यालय में. भोजपुर जिला के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इसी कार्यक्रम में कुश्ती प्रतियोगिता था, जिले के तमाम वरीय अधिकारी के साथ संदेश से आरजेडी विधायक अरुण कुमार सिंह भी स्टेडियम में मौजूद थे.
कुश्ती प्रतियोगिता चल रही थी. पहलवान रिंग में एक-दूसरे पहलवानों से कुश्ती लड़ रहे थे. इसी बीच कुश्ती के शौकीन आरजेडी विधायक अरुण कुमार सिंह से रहा नहीं गया, वो कुश्ती के गुड़ पहलवान को सिखाने के उद्देश्य से रिंग में कूड पड़े. विधायक जी ने ताल ठोंका, तो पहलवान ने भी ताल ठोंका और दोनों में शुरू हो गयी कुश्ती, फिर क्या था पहलवान नें विधायक जी को ऐसी पटखनी दी कि वो चारों खाने हो गए चित. पहलवान द्वारा चित किए गए जाने पर विधायक को बेइज्जती महसूस हुई और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, वो फिर से पहलवान से लड़ने के लिए ताल ठोंकने लगे लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद वो किसी तरह कुश्ती न लड़ने पर राजी हुए.
लेकिन अपने साहेब को चित किए जाने और साहेब की वाहवाही में इसबार उनका सुरक्षाकर्मी वर्दी खोलकर पहलवान से लड़ने रिंग में कूद पड़ा. सुरक्षाकर्मी के रिंग में कूदते देख अधिकारियों ने जमकर उसको फटकार लगाई तो वह रिंग से बाहर आया. इतने देर तक मौजूद लोगों ने जमकर इस नजारा का लुफ्त उठाया. पूरे जिला में आरजेडी विधायक के कुश्ती लड़ने और चित हो जाने की चर्चा दिनभर होते रही. पहलवान को नहीं पता कि उसने आरजेडी विधायक को कुश्ती में पटकनी दे दी, जैसे ही पहलवान को मालूम हुआ कि उससे लड़ने सफेद कपड़े में कोई और नहीं संदेश से आरजेडी के विधायक थे तो वह जाकर उनसे माफी भी मांगा.