Advertisement

आधार के नाम पर वसूले जा रहे हजारों, खुलेआम हो रही धोखाधड़ी से ऐसे बचें

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, बैंक खाते समेत कई अन्य दस्तावेज से लिंक करना अनिवार्य है. इसी का फायदा उठाकर कई लोग आधार के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं और लिंक प्रक्रिया के लिए मनचाहा दाम वसूल रहे हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने इस मनमानी के ख‍िलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. कई  ऐसे ट्वीट लोगों ने क‍िए हैं, जिनमें उनसे आधार के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.

आाधार कार्ड के नाम पर हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं आाधार कार्ड के नाम पर हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, बैंक खाते समेत कई अन्य दस्तावेज से लिंक करना अनिवार्य है. इसी का फायदा उठाकर कई लोग आधार के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं और लिंक प्रक्रिया के लिए मनचाहा दाम वसूल रहे हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने इस मनमानी के ख‍िलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. कई  ऐसे ट्वीट लोगों ने क‍िए हैं, जिनमें उनसे आधार के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.

Advertisement

अगर आप ने भी अभी तक आधार को अलग-अलग दस्तावेज से लिंक नहीं किया है, तो आगे ऐसा करते वक्त इसके लिए वसूले जाने वाले चार्जेस का ध्यान जरूर रखें, ताकि कोई आप से अवैध वसूली न कर सके.

वसूले जा रहे हजारों रुपये

एक यूजर ने ट्वीट किया है कि चेन्नई में एक जगह पर आधार एनरोलमेंट के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी हो रही है. यूजर के मुताबिक जरूरी दस्तावेजों को जमा कर अगर आप  आधार कार्ड बनवा रहे हैं, तो आपको 1000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, बिना किसी प्रूफ के आधार बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 2000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

जानिए क्या हैं असली चार्जेज

ट्विटर यूजर की तरफ से की गई इस श‍िकायत में अगर जरा सी भी सच्चाई है, तो ये आधार के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी की जा रही है. क्योंकि आधार बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है. आधार अथॉरिटी ने साफ किया है कि आधार बनवाने के लिए एनरोल करने पर आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है.

Advertisement

मोबाइल नंबर लिंक करने के नाम पर धोखाधड़ी

ट्विटर पर एक और यूजर ने ट्वीट किया है कि उससे एनरोलमेंट सेंटर वाले ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए पैसे लिए और उसे रिसीप्ट भी नहीं दी. यूजर का न मोबाइल नंबर  लिंक हुआ है और न ही लिंक करने का वादा करने वाला व्यक्त‍ि पैसे ही वापस दे रहा है.

कभी न करें ऐसा

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अगर आप पहली बार कोई  मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कर रहे हैं, तो आपको बायोमैट्रिक देना जरूरी है. इसके लिए फीस तय है. इस काम की खातिर आपको सिर्फ 25 रुपये भरना है. कोई इससे ज्यादा मांगे तो आप उसे देने से इनकार कर सकते हैं.

यहां करें श‍िकायत

अगर आप से कोई आधार के नाम पर अवैध वसूली करने की कोश‍िश करता है, तो आप उसकी श‍िकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप 1947 टोल फ्री  नंबर पर फोन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement