'आज तक चुनाव बूथ' के जरिये नेताओं से सवाल कर सकेंगे वोटर
दिल्ली चुनावों में हर वोटर की आवाज को मंच मिले, यह जिम्मेदारी 'आज तक' ने ली है. 'दिल्ली के दिल में क्या है' कैंपेन के तहत हमने 'आज तक चुनाव बूथ' लॉन्च किया है, जिसके जरिये दिल्ली के वोटर कैमरे के जरिये, अपने नेताओं से सीधे सवाल कर सकेंगे.
दिल्ली चुनावों में हर वोटर की आवाज को मंच मिले, यह जिम्मेदारी 'आज तक' ने ली है. 'दिल्ली के दिल में क्या है' कैंपेन के तहत हमने 'आज तक चुनाव बूथ' लॉन्च किया है, जिसके जरिये दिल्ली के वोटर कैमरे के जरिये, अपने नेताओं से सीधे सवाल कर सकेंगे. टीवी न्यूज बिजनेस में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है और 'आज तक' इसे लाने वाला पहला चैनल है.
Advertisement
उन्नत तकनीक से लैस इस मंच के जरिये दिल्लीवासी चुनाव उम्मीदवारों से सीधे सवाल कर सकेंगे. लोग सीधे कैमरे के सामने सवाल करेंगे और साथ वाली स्क्रीन पर उन्हें मनीष सिसोदिया, सतीश उपाध्याय और हारून यूसुफ जैसे नेता दिखेंगे. चैनल इन नेताओं तक ये सवाल पहुंचाएगा और वे इन पर जवाब देंगे.
फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के मंचों पर आज तक का चुनाव बूथ खूब चर्चित हो रहा है. यह लोगों को सवाल और चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता है और लोगों के नजरिये से दिल्ली चुनाव को देखने का मौका मुहैया कराता है.
इस पर इंडिया टुडे के ग्रुप सीईओ आशीष बग्गा ने कहा, 'अपने दर्शकों के लिए 'आज तक' हमेशा यूनीक और अलग कॉन्सेप्ट लाने में सबसे आगे रहा है. हमारा शो, दिल्ली के दिल में क्या है, चुनाव के बारे में दिल्ली वालों की राय नए और इनोवेटिव तरीके से सामने ला रहा है. हमें यकीन है कि दर्शकों को जोड़ने के स्तर पर हमेशा की तरह यह पहल भी कामयाब होगी.'