Advertisement

'आज तक' इंपैक्ट: चुनाव में पैसों के इस्तेमाल पर आयोग ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

'आज तक' के स्टिंग 'ऑपरेशन राज्यसभा' में कर्नाटक के विधायक खुफिया कैमरे में पैसे लेकर वोट डालने की बाद करते कैद हुए थे.

ब्रजेश मिश्र/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधि कानून में संशोधन के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कर्नाटक से राज्यसभा सांसदों के चुनाव में पैसों के इस्तेमाल को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं.

'आज तक' के स्टिंग 'ऑपरेशन राज्यसभा' में कर्नाटक के विधायक खुफिया कैमरे में पैसे लेकर वोट डालने की बाद करते कैद हुए थे. चुनाव आयोग ने इसी बात को आधार बनाकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. पहले भी आयोग ने एक्ट में संशोधन के लिए केंद्र से कहा था. स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि चार विधायकों ने पांच से 10 करोड़ रुपये लेकर क्रॉस वोटिंग करने की बात कही थी.

Advertisement

विधि आयोग की रिपोर्ट में भी जिक्र
आयोग ने दो साल पहले झारखंड में हुए राज्यसभा चुनाव में 2 करोड़ रुपये जब्त करने के बाद रकम के स्रोत मालूम करने तक नतीजा रोकने की कार्रवाई का जिक्र भी किया है. विधि आयोग की पिछले साल आई रिपोर्ट में भी इसका जिक्र था.

आज सौंपी जा सकती है रिपोर्ट
कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधायकों की ओर से पैसे लेकर वोट डालने के मामले में मुख्य चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था. यह रिपोर्ट सोमवार को पेश की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement