Advertisement

'आज तक' इंपैक्ट: PAK हिन्दू लड़की मधु को मिला नौवीं क्लास में ए‍डमिशन

'आज तक' पर खबर दिखाए जाने के बाद शनिवार की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मधु को मिलने बुलाया था.

स्कूल में दाखि‍ले के बाद पढ़ती मधु (बीच में) स्कूल में दाखि‍ले के बाद पढ़ती मधु (बीच में)
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई हिन्दू लड़की मधु को आखि‍रकार दक्षिणी दिल्ली के भाटी माईन्स स्थित सरकारी स्कूल में गुरुवार को दाखिला मिल गया. दो साल के लंबे इंतजार और कागजी जद्दोजहद के बाद मधु का सपना साकार हुआ. स्कूल के वाईस प्रिंसिपल ओपी शर्मा ने 'आज तक' की मौजूदगी में प्रोविजनल आधार पर मधु का नौवी क्लास में दाखिला लिया. उन्होंने कहा, 'थोड़े दिन में जरूरी कागजात पूरे कर लिए जाएंगे और अब मधु स्कूल आ सकती है. स्कूल में मधु का रोल नंबर 6244 है.

Advertisement

गौरतलब है कि सबसे पहले 'आज तक' पर खबर दिखाए जाने के बाद शनिवार की शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मधु को मिलने बुलाया था. 'आज तक' की मौजूदगी में सुषमा ने फोन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की थी और मधु के एडमिशन के लिए कहा था. दो दिन बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मधु से मुलाकात की और विभाग को एडमिशन के लिए आदेश दिए.

'उम्मीद है बाकी बच्चों को भी मिलेगा एडमिशन'
स्कूल में दाखि‍ला पाने के बाद मधु बेहद खुश है. उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और साथ ही 'आज तक' को एडमिशन दिलवाने के लिए धन्यवाद कहा है. सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अशोक अग्रवाल ने मधु के मामले में दिल्ली के CM केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा, 'मधु को स्कूल में दाखिला मिलने पर हमें बेहद खुशी है. उम्मीद करते हैं कि बाकी जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं उन्हें भी दाखिला मिलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement