Advertisement

आजतक की खबर का 'डबल असर', स्टिंग के बाद 7 अलगाववादी गिरफ्तार, इराक पर संसद में सवाल

इराकी विदेश मंत्री इब्राहीम-अल जाफरी ने कहा है कि इराक सरकार के पास लापता 39 भारतीयों की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बंधक बनाए गए भारतीय मजदूरों के जिंदा होने की भी उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर हुर्रियत नेता गिरफ्तार आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर हुर्रियत नेता गिरफ्तार
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

टीवी न्यूज चैनल के इतिहास में आजतक का डंका बज रहा है. आजतक की दो खबरों का बड़ा असर हुआ है. एक तरफ जहां कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से होने वाली आतंकी फंडिंग का आजतक के कैमरे ने पर्दाफाश किया था. वहीं दूसरी तरफ आजतक की रिपोर्ट ने लापता भारतीयों को लेकर विदेश मंत्रालय के दावों को गलत साबित कर दिया है. जिसके बाद संसद में भी आजतक की खबर का मुद्दा उठाया गया.

Advertisement

 

दरअसल आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' में कश्मीर में पत्थरबाजी और अशांति के लिए पाकिस्तानी फंडिंग का खुलासा हुआ था. पहली बार कैमरे पर अलगाववादी नेता पाकिस्तान से पैसे लेकर घाटी में माहौल खराब करने की बात कबूलते दिखे नजर आए थे. जिसके बाद इस मामले की जांच केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपी थी. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एनआईए ने सोमवार को गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूस समेत 7 हुर्रियत नेताओं को गिरफ्तार किया है.

इन सभी की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग केस में हुई है. आजतक के कैमरे में हुर्रियत नेता नईम खान ने आतंकी फंडिंग की बात कबूली थी.

 

वहीं दूसरा बड़ा असर इराक में लापता 39 भारतीयों की पड़ताल की रिपोर्ट पर हुआ है.  आजतक की इस रिपोर्ट की गूंज संसद में भी सुनाई पड़ी है. अकाली सांसद चंदूमाजरा ने लोकसभा में इस मामले को उठाया. आजतक रिपोर्टर ने जान हथेली पर रख कर बगदादी के गढ़ में लापता भारतीयों की पड़ताल की है. आजतक की टीम इरबिल की बादूश जेल तक पहुंची, जहां 39 भारतीयों के कैद होने का दावा किया गया था.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनके पास लापता भारतीयों के बादूश की जेल में होने की जानकारी है. उन्होंने कहा था कि जब तक इलाके में आतंकियों को पूरे तरीके से समाप्त नहीं किया जाता तब तक उनके बारे में और पुख्ता जानकारी देना मुश्किल है. इसके बाद ही आजतक की टीम बादूश जेल पहुंची, मगर वहां जेल की इमारत जमींदोज मिली.

इतना ही नहीं, भारत दौरे पर आए इराकी विदेश मंत्री ने भी लापता भारतीयों के संबंध में चौंकाने वाला बयान दिया है. विदेश मंत्री इब्राहीम-अल जाफरी ने कहा है कि इराक सरकार के पास लापता 39 भारतीयों की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बंधक बनाए गए भारतीय मजदूरों के जिंदा होने की भी उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement