Advertisement

EXIT POLL: दिल्ली में भाजपा की क्लीन स्वीप, शीला ही कांग्रेस की अकेली आस

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 7 में से 6 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी का फिर दिल्ली में खाता नहीं खुलने जा रहा है. दिल्ली में बीजेपी फिर से अपनी बादशाहत बनाती दिख रही है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बीजेपी को दे रहीं कड़ी टक्कर (फाइल) दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बीजेपी को दे रहीं कड़ी टक्कर (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे में दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा क्योंकि उसके खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में 7 में से 6 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 7 में से 6 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी का फिर दिल्ली में खाता नहीं खुलता दिख रहा है. दिल्ली में बीजेपी फिर से अपनी बादशाहत बनाती दिख रही है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल सकी थीं. हर सीट के एग्जिट पोल के अनुसार जानिए किन सीटों पर किसे बढ़त मिलती दिख रही है.

Advertisement

General Election 2019 Exit Poll - Delhi

Seat By Seat Most Popular Party

PC Code Parliamentary Name Most Popular party
1 Chandni Chowk BJP
2 North - East Delhi TF - BJP / CONG
3 East Delhi BJP
4 New Delhi BJP
5 North - West Delhi BJP
6 West Delhi BJP
7 South Delhi BJP

Tough Fight - Where margin between first two party is less. Party shown first has the edge.

Disclaimer

Seat by Seat indicated are based purely on the popularity of the political party during Exit Polls and not the individual candidate and hence we cannot be held responsible for any variation of the winning or losing of the individual candidate stated in the Seat by Seat in our Exit polls.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित चुनौती पेश कर रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से दिलीप पांडे किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

चांदनी चौक संसदीय सीट पर बीजेपी के डॉक्टर हर्षवर्धन और कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल मैदान में हैं. यहां से हर्षवर्धन के जीतने की संभावना जताई गई है. जबकि ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट पर बीजेपी के टिकट पर राजनीति में एंट्री कर रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर भी चुनाव जीत सकते हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की आतिशी यहां से पिछड़ती दिख रही हैं.

सर्वे में नई दिल्ली संसदीय सीट पर बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली संसदीय सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस, साउथ दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा के जीतने की संभावना जताई गई है. मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement