
देश के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल 'आज तक' ने फिर से कामयाबी का परचम लहराया है. आपके पसंदीदा न्यूज चैनल 'आज तक' ने मशहूर न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स (NT अवॉर्ड्स) 2016 में कुल 14 कैटेगरी में पुरस्कार जीते. इंडिया टुडे टेलीविजन को पांच अवॉर्ड मिले.
अवॉर्ड समारोह दिल्ली के ललित होटल में बुधवार को आयोजित किया गया. कोयल पुरी के खास शो 'काउचिंग विद कोयल' को बेस्ट एंटरटेनमेंट टॉक शो (इंग्लिश) का अवॉर्ड मिला.
हर कैटेगरी में 'आज तक' की बादशाहत कायम
चाहे वो अलग अलग कार्यक्रमों की बात हो या फिर एंकर श्रेणी की, हर कैटेगरी में 'आज तक' की बादशाहत कायम रही. रंगरसिया को बेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज शो में खिताब मिला. चाय पर चर्चा को बिजनेस हिंदी न्यूज शो में नंबर वन का अवॉर्ड मिला. सचिन सचिन को स्पोर्ट्स स्पेशल शो में ताज मिला. इसके अलावा आज तक को स्पेशल इंवेस्टिगेशन शो में भी खिताब से नवाजा गया.
थर्ड डिग्री को हिंदी टॉक शो में नंबर वन का इनाम मिला. मशहूर शो एंजेडा आज तक को बेस्ट एंटरटेनमेंट हिंदी टॉक शो के अवॉर्ड से नवाजा गया. मोदी सरकार के सौ दिन होने पर कार्यक्रम पंचायत आज तक को भी खिताब मिला. सच ऑन करो मुहिम और न्यूज वीडियोग्राफर में भी आज तक नंबर वन बना.
सिर्फ आज तक और आज तक
विक्रांत गुप्ता बेस्ट स्पोर्ट्स एंकर बने, अंजना ओम कश्यप को सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज रिपोर्टर के खिताब से सम्मानित किया गया तो श्वेता सिंह हिंदी की सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर बनीं. एनटी अवॉर्ड में आज तक की धूम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि कोई नहीं है कल तक...कोई नहीं है अब तक...है तो सिर्फ आज तक और आज तक.
दर्शकों का हमें नंबर वन बनाना सबसे बड़ा अवॉर्ड: कली पुरी
इस बड़ी सफलता पर ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया) कली पुरी ने कहा कि हमें इन सारे अवॉर्ड को पाकर बहुत खुशी हुई है. हमारा सबसे बड़ा अवॉर्ड हर सप्ताह दर्शकों की ओर से हमें लगातार नंबर वन बनाना है. यह मेरे और हमारी टीम के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड और खुशी का मौका होता है.